LIVE PHOTOS- दूसरी बार दूल्हा बने CM: मुख्यमंत्री की दुल्हन बनीं गुरप्रीत कौर... अरविंद केजरीवाल ने निभाई पिता की रस्में... ससुर कनाडाई-साली अमेरिकी... सालियों ने रोका CM का रास्ता... देखें तस्वीरें....
Bhagwant Mann Marriage LIVE Updates Bhagwant Mann-Gurpreet Kaur Marriage: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर एक सादे समारोह में विवाह बंधन में बंधकर वैवाहिक जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत किए. 48 वर्षीय भगवंत मान पेशे से डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी किए. पंजाब सीएम भगवंत मान की शादी हो गई है. शादी की रस्में (आनंद कारज) संपन्न हो चुका है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां पिता की रस्में निभाईं. अब वहां लंच हो रहा है. शादी से पहले मान का रास्ता सालियों ने रोक लिया था.




Bhagwant Mann Marriage LIVE Updates
Bhagwant Mann-Gurpreet Kaur Marriage: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर एक सादे समारोह में विवाह बंधन में बंधकर वैवाहिक जीवन की दूसरी पारी की शुरुआत किए. 48 वर्षीय भगवंत मान पेशे से डॉक्टर गुरप्रीत कौर से शादी किए. पंजाब सीएम भगवंत मान की शादी हो गई है. शादी की रस्में (आनंद कारज) संपन्न हो चुका है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यहां पिता की रस्में निभाईं. अब वहां लंच हो रहा है. शादी से पहले मान का रास्ता सालियों ने रोक लिया था.
फिर रिबन कटाई का नेग वाला पैसा भी लिया गया. बता दें कि पंजाब के इतिहास में पहली बार किसी सीएम की शादी पद पर रहते हुई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरे परिवार के साथ चंडीगढ़ मुख्यमंत्री निवास पहुंचे. 32 साल की गुरप्रीत कौर भगवंत मान (उम्र 48) से 16 साल छोटी हैं. दोनों की मुलाकात करीब चार साल पहले हुई थी. 2019 के लोकसभा चुनाव में गुरप्रीत कौर ने मान के लिए प्रचार भी किया था.
बाद में भगवंत मान की मां और बहन ने गुरप्रीत से उनकी शादी पक्की की. इस शादी को काफी सीक्रेट रखा गया था. खास रिश्तेदारों को भी टीवी के माध्यम से सिर्फ एक दिन पहले पता चला. पंजाब सीएम की शादी में वैसे बेहद कम और खास लोगों को ही बुलाया गया है. लेकिन जिन लोगों को बुलाया गया है कि उनके लिए शाही दावत का इंतजाम है. डॉक्टर गुरप्रीत कौर का परिवार फिलहाल भले पंजाब में रहता हो, लेकिन उनका पुश्तैनी निवास हरियाणा के कुरुक्षेत्र में है.
गुरप्रीत कौर की बहन की शादी भी राजनीतिक परिवार में हुई है. उनकी शादी पूर्व कैबिनेट मंत्री जसविंदर सिंह संधू के बेटे से हुई थी. वहीं उनके परिवार के बाकी कुछ लोग भी पॉलिटिक्स से जुड़े हैं. विवाह में दोनों परिवारों के 20-20 लोग शामिल हुए. संगरूर के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने मुख्यमंत्री मान को विवाह की बधाई दी. साथ ही विवाह में नहीं बुलाए जाने का शिकवा भी किया.
गुरप्रीत कौर पेशे से डॉक्टर हैं. उनकी दो बड़ी बहनें अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं. वहीं, उनके पिता के पास कनाडा की नागरिकता है. मुख्यमंत्री भगवंत मान की पत्नी बन रहीं डॉक्टर गुरप्रीत कौर अपनी तीन बहनों में सबसे छोटी हैं. उनकी बड़ी बहन नीरू की शादी अमेरिका में हुई है, जबकि दूसरी बहन जग्गू ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ रहती हैं. गुरप्रीत कौर के पिता इंद्रजीत सिंह के पास कनाडा की नागरिकता है. वहीं, उनकी मां राज हरजिंदर कौर एक हाउस वाइफ हैं.
32 साल की गुरप्रीत कौर का परिवार मूल रूप से हरियाणा के Gumthala Garhu गांव (कुरुक्षेत्र) का रहने वाला है. उनके पिता इंद्रजीत सिंह पूर्व में ग्राम प्रधान रहे हैं. वो 40 एकड़ से अधिक जमीन के मालिक भी हैं. गुरप्रीत कौर की एक बहन की शादी पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय जसविंदर सिंह संधू के बेटे से हुई है. उनके मामा की भी राजनीतिक पृष्ठभूमि है. गुरप्रीत ने अपनी स्कूली शिक्षा टैगोर पब्लिक स्कूल पिहोवा (हरियाणा) से की.
चंडीगढ़ से कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने 2017 में अंबाला स्थित मेडिकल कॉलेज से मेडिकल की डिग्री हासिल की. फिर अंबाला के ही एक अस्पताल में प्रैक्टिस करना शुरू कर दिया. अब भगवंत मान और गुरप्रीत कौर शादी के बंधन में बंध गए हैं. उनका विवाह सिख परंपराओं और आनंद कारज के अनुसार हुआ. एक स्थानीय गुरुद्वारा में शादी समारोह की रस्म पूरी हुई.