CM को कोरोना BIG NEWS: मुख्यमंत्री और उनका बेटा कोरोना संक्रमित.... मचा हड़कंप.... घर पर ही आइसोलेट हुए.... दूसरी बार हुए संक्रमित.... कही ये बड़ी बात......




...
डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनका बेटा व कांग्रेस नेता वैभव गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना की दूसरी लहर में भी संक्रमित हुए थे। उन्होंने ट्वीट करके कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। उन्हें वैक्सीन की दोनों डोज भी लगी है। इससे पहले उनके बेटे वैभव गहलोत भी बुधवार को पॉजिटिव आए थे। गहलोत ने बताया कि गुरुवार शाम ही मैंने कोविड टेस्ट कराया था, यह पॉजिटिव आया है। मुख्यमंत्री को बेहद हल्के लक्षण हैं। सूत्रों के मुताबिक वे घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। उन्होंने संपर्क में आए लोगों को कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है। गहलोत ने गुरुवार दोपहर को ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था।
अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा कि मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पाजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं। इस बीच, वैभव गहलोत ने बताया कि वह बिना लक्षण वाले हैं और डाक्टर की सलाह के अनुसार, सभी कोरोना प्रोटोकाल को अपनाते हुए घर पर आराम कर रहे हैं। वैभव गहलोत ने कहा कि मैंने कोरोना की जांच कराई, मेरी रिपोर्ट संक्रमित है। मैं डाक्टर की सलाह के अनुसार, सभी कोविड प्रोटोकाल को अपनाते हुए घर पर आराम कर रहा हूं। जनता से मेरी अपील है कि वे चिंतित न हों और कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें। वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट संघ (आरसीए) के अध्यक्ष भी हैं।
बढ़ते केस के चलते इन्वेस्टमेंट समिट राजस्थान स्थगित हो गई है। जयपुर में 24 और 25 जनवरी को सीतापुरा के जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में यह समिट होनी प्रस्तावित थी। इस समिट में देश और विदेशों से बहुत से बिजनेसमैन हजारों करोड़ का इन्वेस्टमेंट करने के लिए आने वाले थे। अब समिट की नई तारीख कोविड के हालात सुधरने पर ही घोषित की जाएगी। सूत्रों ने बताया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समिट पोस्टपोंड करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, राजस्थान में 5 दिन की रिपोर्ट देखें तो राज्य में 65 फीसदी टेस्टिंग बढ़ी है, लेकिन केस की संख्या में 800 फीसदी का इजाफा हुआ है।
गौरतलब है कि राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1883 संक्रमित मिले हैं। इधर, ओमिक्रोन के 62 रोगी राज्य में मिले हैं। जयपुर में ओमिक्रोन के 52, कोटा में दो व हनुमानगढ़, भरतपुर, सीकर व अलवर में ओमिक्रोन का एक-एक मामला मिला है। इस बीच, कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 1138 जयपुर जिले में मिले हैं। दूसरे नंबर पर जोधपुर है, जहां 230 कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं। जयपुर और जोधपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से एक-एक की मौत हुई है। वर्तमान में कोरोना वायरस के 5016 एक्टिव रोगी हैं।