CG- स्पॉट बॉय को छॉलीवुड की हीरोइनों ने बेदम पीटा: छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम दिलाने के बहाने अभिनेत्री से कर रहा था छेड़खानी.... अश्लील हरकतें कर रहे स्पॉट बॉय को अभिनेत्रियों ने चप्पल से पीटा.... VIDEO वायरल.....

Chhattisgarh viral video social media Heroines beat up spot boy slippers molesting actress Film

CG- स्पॉट बॉय को छॉलीवुड की हीरोइनों ने बेदम पीटा: छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम दिलाने के बहाने अभिनेत्री से कर रहा था छेड़खानी.... अश्लील हरकतें कर रहे स्पॉट बॉय को अभिनेत्रियों ने चप्पल से पीटा.... VIDEO वायरल.....
CG- स्पॉट बॉय को छॉलीवुड की हीरोइनों ने बेदम पीटा: छत्तीसगढ़ी फिल्म में काम दिलाने के बहाने अभिनेत्री से कर रहा था छेड़खानी.... अश्लील हरकतें कर रहे स्पॉट बॉय को अभिनेत्रियों ने चप्पल से पीटा.... VIDEO वायरल.....

viral video in social media

 

Bilaspur News: सोशल मीडिया (social media) में एक वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है। छत्तीसगढ़ी फिल्म में स्पॉट बॉय की चप्पल से पिटाई कर दी गई। कोनी थाना क्षेत्र में युवक फिल्म में काम दिलाने के बहाने लड़कियों का नंबर लेकर उन्हें परेशान करता था। उसने छत्तीसगढ़ी फिल्म की अभिनेत्री को फोन करके प्यार की बातें करना शुरू कर दीं। इसके बाद अभिनेत्री ने युवक को मिलने के लिए बुलाया और अपनी सहेली के साथ मिलकर उसको चप्पल से जमकर पीटा। तोरवा थाना क्षेत्र के लालखदान का युवक छत्तीसगढ़ी फिल्मों में स्पॉट बॉय का काम करता है। chattisgarh viral video in social media

 

युवक फिल्म में काम दिलाने के बहाने युवतियों से उनका मोबाइल नंबर मांग लेता है और बाद में उन्हें फोन कर परेशान करता है। कुछ दिन पहले उसने छत्तीसगढ़ी फिल्म की अभिनेत्री को फोन करना शुरू कर दिया और उससे प्यार का इजहार करने लगा। युवक ने उससे शादी करने की बात तक कह दी। युवती ने जब उसे फोन करने से मना किया, तब भी वह नहीं माना। परेशान होकर युवती ने अपनी अभिनेत्री ने सहेली को इसकी जानकारी दी। फिर दोनों ने मिलकर युवक को तीन दिन पहले कोनी क्षेत्र के बिलासा ताल के पास मिलने के बहाने बुलाया। chattisgarh viral video in social media

 

युवक उससे मिलने पहुंचा, तो दोनों युवतियां वहां पहले से इंतजार कर रही थीं। युवक के आते ही दोनों ने मिलकर उसकी चप्पल से पिटाई शुरू कर दी। सरेराह पिटाई के इस नजारे को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ भी जुट गई। उन्होंने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। अभिनेत्री युवती चप्पल मारते हुए बोल रही है कि वह उसके इस चप्पल के लायक भी नहीं है और उससे शादी करने की बात कह रहा है। chattisgarh viral video in social media