7th Pay Commission, Da Hike: महंगाई भत्ता बढ़ा.... कर्मचारियों को बड़ा तोहफा... सरकारी कर्मचारियों के DA में हुआ 3% का इजाफा... कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की बल्ले-बल्ले... अब 34% मिलेगा महंगाई भत्ता.... जानिए अब कितनी मिलेगी सैलरी....
7th Pay Commission Da Hike gift government employees dearness allowance increased 3 percent




7th Pay Commission, Da Hike:
बिहार की नीतीश सरकार (Nitish government) ने कर्मचारियों और पेंशनधारकों का महंगाई भत्ता और महंगाई राहत 31 से बढ़ाकर 34 प्रतिशत कर दिया है. सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. कर्मचारियों के डीए (DA of government employees) में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है. कर्मचारियों को इस बढ़े हुए भत्ते का लाभ एक जनवरी 2022 से मिलेगा. वित्त विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है.(7th Pay Commission, Da Hike)
इसी के साथ प्रदेश के कर्मचारियों का डीए भी केंद्रीय कर्मचारियों के डीए (Bihar employee DA) के बराबर हो गया है. नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में कई प्रस्ताव लाए गए, जिसमें से 14 प्रस्ताओं पर मुहर लगाई गई है. कैबिनेट की बैठक में राज्य कर्मियों और पेंशनभोगियों के डीए में 3 फीसदी का बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. अब 34 फीसदी डीए मिलेगा. इसका फायदा जनवरी 2022 से ही मिलेगा.
निर्णय से राज्य सरकार पर सालाना 1133 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा. बिहार आकस्मिकता निधि की अधिसीमा को 350 करोड़ से बढ़ाकर 30 मार्च तक के लिए अस्थायी रूप से 9500 करोड़ कर दिया गया है. इसी प्रकार अनाज अधिप्राप्ति कार्य में अनुदान की राशि बढ़ती है तो उसे पुन: कैबिनेट में न भेजकर विभाग को ही स्वीकृति देने का अधिकार होगा.(7th Pay Commission, Da Hike)
उचित मूल्य पर उद्योगों को कोयला उपलब्ध कराने के लिए नामित एजेंसी की अवधि को तीन साल का विस्तार दिया गया है. अग्निशामक वाहनों की खरीद के लिए 43 करोड़ की स्वीकृति दी गई. मुंबई स्थित निवेश आयुक्त कार्यालय खर्च के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में तीन करोड़ 23 लाख की स्वीकृति दी गई है.(7th Pay Commission, Da Hike)