UPSC Success Story: छत्तीसगढ़ का यूपीएससी टैलेंट कल…5 UPSC टॉपर्स जुटेंगे…यूपीएससी टापर्स बताएंगे सफलता के राज ,राइटिंग, टाइम मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल...कैसा रहा उनका सफर...इस लिंक से LIVE देख पाएँगे सक्सेस मंत्र.....

Chhattisgarh upsc success story यूपीएससी की सफलता की कहानी: छत्तीसगढ का यूपीएससी टैट कल…5 यूपीएससी टर्स व्यापर्स… यूसी टापर्स बताएंगे यश के राज, लेखन, समय और कम्युन कम्यूनिकेशन UPSC Success Story: Chhattisgarh UPSC Tat Tomorrow…5 UPSC TERS Businesses… UC Toppers will reveal the secrets of Yash, Writing, Timing and Communication

UPSC Success Story:  छत्तीसगढ़ का यूपीएससी टैलेंट कल…5 UPSC टॉपर्स जुटेंगे…यूपीएससी टापर्स बताएंगे सफलता के राज ,राइटिंग, टाइम मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल...कैसा रहा उनका सफर...इस लिंक से LIVE देख पाएँगे सक्सेस मंत्र.....
UPSC Success Story: छत्तीसगढ़ का यूपीएससी टैलेंट कल…5 UPSC टॉपर्स जुटेंगे…यूपीएससी टापर्स बताएंगे सफलता के राज ,राइटिंग, टाइम मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल...कैसा रहा उनका सफर...इस लिंक से LIVE देख पाएँगे सक्सेस मंत्र.....

UPSC Success Story: Chhattisgarh UPSC Tat Tomorrow…5 UPSC TERS Businesses… UC Toppers will reveal the secrets of Yash, Writing, Timing and Communication

रायपुर, 09 जून 2022/ छत्तीसगढ़ के पांच युवा जिन्होंने अखिल भारतीय सिविल सेवा में परचम लहराया है। अपने अनुभवों को साझा करने के लिए दुर्ग शहर के बीआईटी आडिटोरियम में मौजूद रहेंगे। इस कार्यशाला में न केवल वे अपने अनुभव साझा करेंगे अपितु प्रतिभागियों के प्रश्न का उत्तर देंगे। यह पहला ऐसा मौका है जब छत्तीसगढ़ के इस साल के पांच टापर अपनी रणनीति साझा करने एक साथ एक ही जगह पर जुटे हों। (UPSC Success Story: Chhattisgarh UPSC Tat Tomorrow)

यूपीएससी में 45 वें स्थान पर चयनित सुश्री श्रद्धा शुक्ला, 51 वें स्थान पर चयनित श्री अक्षय पिल्लई, 199 वें स्थान पर चयनित श्री पूजा साहू और 254 वें स्थान पर चयनित श्री अभिषेक अग्रवाल तथा दिव्यांजलि जायसवाल 216 रैंक अपने अनुभव साझा करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई ने बताया कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। (UPSC Success Story: Chhattisgarh UPSC Tat Tomorrow)

इसमें यूपीएससी परीक्षा में चयन के लिए जरूरी बुनियादी बातों के संबंध में सफल प्रतियोगी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। टापर्स बताएंगे कि उन्होंने परीक्षा के लिए समय प्रबंधन कैसे किया। राइटिंग स्किल किस तरह की हो। तैयारी के दौरान स्ट्रेस जो आता है उससे कैसे बचें। उल्लेखनीय है कि सेशन में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र-छात्रा अपने प्रश्न भी प्रतिभागियों के समक्ष रख सकेंगे। सेशन 3 बजे से आरंभ होगा और इसमें हर प्रतियोगी संक्षिप्त रूप से अपनी तैयारी के बारे में जानकारी देगा। इंटरव्यू की अपनी रणनीति साझा करेगा। अपने वैकल्पिक विषय के बारे में बताएगा। विशेष रूप से फोकस इस बात में होगा कि किस तरह की रणनीति अपनाने से थोड़े समय में ही अच्छी तैयारी हो सकती है। (UPSC Success Story: Chhattisgarh UPSC Tat Tomorrow)

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में यूपीएससी के नतीजों से इस बार युवाओं में काफी उत्साह है। प्रदेश के 12 प्रतियोगियों का चयन इस प्रतिष्ठित परीक्षा में हुआ है। जिले के प्रतियोगियों को लगातार बेहतरीन मार्गदर्शन मिलता रहे, इसके लिए कलेक्टर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन कर रहे हैं। पिछली बार पीएससी परीक्षा के टापर्स ने कार्यशाला के माध्यम से अपने विचार साझा किये थे और इसका खासा लाभ शहर के युवाओं ने उठाया था। उल्लेखनीय है कि यह कार्यशाला पूरी तरह निःशुल्क है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले तथा इसके इच्छुक युवा इसका लाभ उठा सकते हैं। जिले में सिविल सेवाओं की तैयारी के लिए डीएमएफ के माध्यम से प्रशिक्षण जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है और इसकी दो बैच चल रही है।(UPSC Success Story: Chhattisgarh UPSC Tat Tomorrow)

लिंक के माध्यम से फेसबुक पेज से भी जुड़कर देख सकते हैं लाइव-* इसके लिए लिंक भी क्रिएट किया गया है, जो https://fb.me/e/4y2YrMXme  है। इसमें क्लिक कर 3 बजे से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है।