CG Snake Rescue Video: नाश्ता बनाने गई महिला को किचन में दिखा नाग, ऐसी जगह छिपा बैठा था सांप, देखकर लोगों के छूट गए पसीने, फिर जो हुआ, देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Snake Rescue News seen in kitchen watch video

CG Snake Rescue Video: नाश्ता बनाने गई महिला को किचन में दिखा नाग, ऐसी जगह छिपा बैठा था सांप, देखकर लोगों के छूट गए पसीने, फिर जो हुआ, देखें वीडियो.....
CG Snake Rescue Video: नाश्ता बनाने गई महिला को किचन में दिखा नाग, ऐसी जगह छिपा बैठा था सांप, देखकर लोगों के छूट गए पसीने, फिर जो हुआ, देखें वीडियो.....

Chhattisgarh Snake Rescue Video

कोरबा। माैसम के बदलते ही जिले में लगातार निकल रहे जहरीले साप, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में निकल रहे सांपो को वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम बचाने का काम कर रहीं उसके साथ ही लोगों को बचाने के भी काम कर रही। ऐसा ही कुछ मामला आज सुबह 7 बजे इमली डुग्गू बस्ती में देखने को मिला। जहां अजय कलशे के घर वालों की जान उस वक्त आफ़त में पड़ गई जब घर की महिला घर वालों के लिए नाश्ता बनाने के लिए किचन में प्रवेश ही की थीं तभी उसको बेसिन के बगल बैठे जहरीले नाग के आवाज़ सुन भाग खड़ी हुई। महिला को समझते देर नहीं लगी की वह सांप नाग हैं।

डरे सहमे घर वालों ने इसकी जानकारी बीना देरी किए वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया जिसके बाद सांप को देखते रहने की बात कहीं गई फिर जितेन्द्र सारथी ने अपने टीम के सदस्य सुभम और राकेश को तत्काल जानें को कहा। थोड़ी देर पश्चात पहुंचे टीम के सदस्यों ने बड़ी सावधानी से किचन में बैठे 4 फीट लंबे नाग को सुरक्षित रेस्क्यू किया। तब जाकर घर वालों ने राहत भरी सास ली और घर वालों ने रेस्क्यू टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। फिर सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

जितेन्द्र सारथी ने बताया कुछ दिनों से कुछ ज्यादा ही सांप निकल रहे और सब से ज़्यादा सांप करैत और कोबरा निकल रहे। जिससे बच के रहने की आवश्यकता हैं। दिन तो दिन रात में ज्यादा रेस्क्यू हो रहे।