CG पति-पत्नी की मिली लाश: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत.... लव मैरिज के चार महीने बाद पति-पत्नी ने एक साथ लगाया मौत को गले.... फैली सनसनी.....

Chhattisgarh news, Husband and wife committed suicide by hanging, Found dead body of husband and wife, Balod Suicide News Balod Suicide News: पति-पत्नी की लाश मिलने (Found dead body of husband and wife) से सनसनी फैल गई है. पति- पत्नी ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Husband and wife committed suicide by hanging together) है. मामला बालोद से लगे हुए ग्राम खैरतराई का है. रात में दोनों ने फांसी लगाई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. पति-पत्नी एक साथ मौत को गले लगाने की इस घटना से गांव में हड़कंप है. मृतक का नाम ताकेश्वर ठाकुर उम्र 32 वर्ष व उनकी पत्नी का नाम ज्योति बताया जा रहा है.

CG पति-पत्नी की मिली लाश: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत.... लव मैरिज के चार महीने बाद पति-पत्नी ने एक साथ लगाया मौत को गले.... फैली सनसनी.....
CG पति-पत्नी की मिली लाश: प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत.... लव मैरिज के चार महीने बाद पति-पत्नी ने एक साथ लगाया मौत को गले.... फैली सनसनी.....

Chhattisgarh news, Husband and wife committed suicide by hanging, Found dead body of husband and wife, Balod Suicide News

 

Balod Suicide News: पति-पत्नी की लाश मिलने (Found dead body of husband and wife) से सनसनी फैल गई है. पति- पत्नी ने एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Husband and wife committed suicide by hanging together) है. मामला बालोद से लगे हुए ग्राम खैरतराई का है. रात में दोनों ने फांसी लगाई है. पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है. पति-पत्नी एक साथ मौत को गले लगाने की इस घटना से गांव में हड़कंप है. मृतक का नाम ताकेश्वर ठाकुर उम्र 32 वर्ष व उनकी पत्नी का नाम ज्योति बताया जा रहा है. (Chhattisgarh news, Husband and wife committed suicide by hanging, Found dead body of husband and wife, Balod Suicide News)

 

ताकेश्वर बालोद में ही ट्रक ड्राइवरी का काम करता था. घटना के पीछे फिलहाल परिवारिक विवाद कारण के रूप में सामने आया है. रात में घर में किसी के साथ झगड़ा हुआ था. जिसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर से निकल गया था. सुबह दोनों की मौत की खबर आई. परिवार में मृतक के पिता का निधन पहले हो चुका है. घर में उनकी मां, फटकन बाई,भाई लीलेश्वर और एक बहन रहते हैं. छोटे भाई और बहन की शादी नहीं हुई है. (Chhattisgarh news, Husband and wife committed suicide by hanging, Found dead body of husband and wife, Balod Suicide News)

 

मृतक बड़ा बेटा था. यह भी जानकारी सामने आई कि संबलपुर (भानुप्रतापपुर) मायके की रहने वाली ज्योति से ताकेश्वर ने पिछले साल ही प्रेम प्रसंग में शादी की थी. दोनों एक ही जाति के थे इसलिए सामाजिक रीति रिवाज से भी शादी हुई. बच्चे फिलहाल नहीं थे. पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है. (Chhattisgarh news, Husband and wife committed suicide by hanging, Found dead body of husband and wife, Balod Suicide News)