CG ब्रेकिंग:इस नए मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मिली मान्यता... एनएमसी ने जारी किया लेटर ऑफ इंटेंट...प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा विस्तार...

Chhattisgarh New Medical College of Korba got recognition of 100 seats... NMC issued letter of intent.

CG ब्रेकिंग:इस  नए मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मिली मान्यता... एनएमसी ने जारी किया लेटर ऑफ इंटेंट...प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा विस्तार...
CG ब्रेकिंग:इस नए मेडिकल कॉलेज को 100 सीटों की मिली मान्यता... एनएमसी ने जारी किया लेटर ऑफ इंटेंट...प्रदेश की स्वास्थ्य सुविधाओं में होगा विस्तार...

Chhattisgarh New Medical College of Korba got recognition of 100 seats... NMC issued letter of intent.

रायपुर, 2 सितंबर। कांकेर और महासमुंद के नए मेडिकल कॉलेज को सौ-सौ सीटों की मान्यता मिलने के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने आज कोरबा के नए मेडिकल कॉलेज को भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए एमबीबीएस की 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान कर दी है। कमीशन द्वारा आज कॉलेज के डीन को लेटर आफ इंटेंट जारी किया गया है।

कोरबा मेडिकल कॉलेज में भी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। राज्य शासन द्वारा कोरबा मेडिकल कॉलेज को उपलब्ध कराए गए संसाधनों व सुविधाओं के मूल्यांकन और पर्यवेक्षण के बाद नेशनल मेडिकल कमीशन ने वहां 100 सीटों के लिए मान्यता प्रदान की है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने कोरबा सहित प्रदेश के तीनों नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता मिलने पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शासकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 300 सीटें बढ़ने से अब राज्य के ज्यादा युवाओं को डॉक्टर बनने का मौका मिलेगा। इन मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएं भी मिलेंगी।