CG Labour Day 2022 VIDEO: CM भूपेश का ट्वीट.... 'गजब विटामिन भरे हुए हे छत्तीसगढ़ के बासी मा'.... इस बार 'बोरे बासी' खाकर मनाएंगे मजदूर दिवस.... देखें VIDEO CM भूपेश ने क्या कुछ कहा.....

Chhattisgarh Labour Day 2022 Chief Minister Bhupesh Baghel Tweet bore basi

CG Labour Day 2022 VIDEO: CM भूपेश का ट्वीट.... 'गजब विटामिन भरे हुए हे छत्तीसगढ़ के बासी मा'.... इस बार 'बोरे बासी' खाकर मनाएंगे मजदूर दिवस.... देखें VIDEO CM भूपेश ने क्या कुछ कहा.....
CG Labour Day 2022 VIDEO: CM भूपेश का ट्वीट.... 'गजब विटामिन भरे हुए हे छत्तीसगढ़ के बासी मा'.... इस बार 'बोरे बासी' खाकर मनाएंगे मजदूर दिवस.... देखें VIDEO CM भूपेश ने क्या कुछ कहा.....

Chhattisgarh Labour Day 2022

 

Labour Day 2022: एक मई का दिन दुनिया के कई देशों में अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस (International Labour Day or May Day) के तौर पर मनाया जाता है। ये दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्ग को समर्पित है। इस दिन को लेबर डे, मई दिवस, और मजदूर दिवस भी कहा जाता है। मजदूर दिवस मजदूरों की उपलब्धियों को और देश के विकास में उनके योगदान को सलाम करने का दिन है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने वीडियो ट्वीट करते हुए कहा है कि 'गजब विटामिन भरे हुए हे छत्तीसगढ़ के बासी (bore basi) मा', पहली मई यानी श्रमिक दिवस को हम सब 'बोरे बासी दिवस' के रूप में मनाएंगे। (Chhattisgarh Labour Day 2022, Chief Minister Bhupesh Baghel Tweet, bore basi)

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हम सब बोरे बासी खाकर श्रम का सम्मान करेंगे और अपनी संस्कृति पर गर्व भी करेंगे। छत्तीसगढ़ में अक्सर गर्मी में खाए जाने वाले 'बासी' को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है। उन्होंने एक मई यानी मजदूर दिवस को बोरे बासी खाने का आह्वान किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि हम सब बोरे-बासी खाकर श्रम का सम्मान करेंगे और अपनी संस्कृति पर गर्व भी करेंगे। अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस की शुरुआत एक मई 1886 को अमेरिका में एक आंदोलन से हुई थी। (Chhattisgarh Labour Day 2022, Chief Minister Bhupesh Baghel Tweet, bore basi)

 

इस आंदोलन के दौरान अमेरिका में मजदूर काम करने के लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किए जाने को लेकर आंदोलन पर चले गए थे। 1 मई, 1886 के दिन मजदूर लोग रोजाना 15-15 घंटे काम कराए जाने और शोषण के खिलाफ पूरे अमेरिका में सड़कों पर उतर आए थे। इस दौरान कुछ मजदूरों पर पुलिस ने गोली चला दी थी जिसमें कई मजदूरों की मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद 1889 में अंतर्राष्ट्रीय समाजवादी सम्मेलन की दूसरी बैठक में एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें यह ऐलान किया गया कि 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाएगा। (Chhattisgarh Labour Day 2022, Chief Minister Bhupesh Baghel Tweet, bore basi)