CG- IAS पोस्टिंग BIG NEWS: राज्य सरकार ने जारी किया आदेश... इन IAS अफसरों को मिली नई अतिरिक्त जिम्मेदारी…. देखिए लिस्ट.......
Chhattisgarh IAS Posting, order issued by state government, these IAS officers got new additional responsibility रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने IAS पोस्टिंग को लेकर आदेश जारी किया है।




Chhattisgarh IAS Posting, order issued by state government, these IAS officers got new additional responsibility
रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने IAS पोस्टिंग को लेकर आदेश जारी किया है। भूवनेश यादव, भा.प्र.से. (2006), सचिव, नवा रायपुर, दिनांक: 19 SEP 20221 उच्च शिक्षा विभाग तथा अति प्रभार प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम, प्रबंध संचालक. छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर, सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं आयुक्त, निःशक्तजन को केवल प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम तथा प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड, रायपुर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। शेष प्रभार यथावत् रहेगा।
किरण कौशल, भा.प्र.से. (2009), प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड), रायपुर तथा अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक के पद पर पदस्थ करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, नया रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
किरण कौशल द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् के महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रवर श्रेणी वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित किया गया है।
समीर विश्नोई, भा.प्र.से. (2009), मुख्य कार्यपालन अधिकारी, छ.ग. इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स), रायपुर एवं पदेन विशेष सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक को केवल महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करते हुए प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित (मार्कफेड), रायपुर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शेष प्रभार यथावत् रहेगा।