Chhattisgarh: रेप करने वाला तांत्रिक बाबा गैंग सहित गिरफ्तार.... पैसों की बारिश का लालच देकर किया दुष्कर्म.... फिर जो हुआ.... तांत्रिक का गंदा कारनामा जान रह जाएंगे हैरान....

Chhattisgarh crime news Tantric Baba rape woman Gang arrested money rain

Chhattisgarh: रेप करने वाला तांत्रिक बाबा गैंग सहित गिरफ्तार.... पैसों की बारिश का लालच देकर किया दुष्कर्म.... फिर जो हुआ.... तांत्रिक का गंदा कारनामा जान रह जाएंगे हैरान....
Chhattisgarh: रेप करने वाला तांत्रिक बाबा गैंग सहित गिरफ्तार.... पैसों की बारिश का लालच देकर किया दुष्कर्म.... फिर जो हुआ.... तांत्रिक का गंदा कारनामा जान रह जाएंगे हैरान....

Chhattisgarh crime news

 

अम्बिकापुर (ambikapur)। तांत्रिक बाबा ने महिला से रेप (Tantric Baba raped woman) किया। घर में पैसों की बारिश (money rain) कराने का लालच देकर तांत्रिक बाबा (Tantric Baba) ने दुष्कर्म (rape) की घटना को अंजाम दिया। आरोपी बाबा का नाम शुभम खैरवार बताया जा रहा है। शिकायत के बाद मुख्य आरोपी सहित गैंग को गिरफ्तार (Gang arrested including main accused) किया गया है। 

 

दिनांक 31 मार्च 2022 को पीड़िता थाना कोतवाली आकर लिखित सूचना दिया कि एक तांत्रिक बाबा शुभम खैरवार अपने अन्य साथी नूरजहां, मुसरत, संध्या इत्यादि के साथ मिलकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना कारित किए। जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 278/22 धारा 376, 109, 115, 294, 506 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। 

 

दुष्कर्म की घटना मुख्य आरोपी शुभम खेरवॉर के द्वारा ही की गई है। जबकि अन्य आरोपी गण इस कार्य में सहयोग किये है। शुभम खैरवार खुद को एक बाबा के रूप में अन्य आरोपी गणों के सामने पेश किए और उन्हें अपने विश्वास में लिया की जो कार्य वह करेंगे। उससे पैसों की बारिश होगी। घटना में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मुख्य आरोपी को भी हीरासत में लिया जा चुका है।