Chhattisgarh Coal Scam : सौम्या चौरसिया को बड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज, इस मामले में जेल में हैं बंद.....
छत्तीसगढ़ में चर्चित कोयला घोटला मामले में सेन्ट्रल जेल में बंद सौम्या चैरसिया की जमानत याचिका कोर्ट ने खारीज कर दी है। सौम्या ने बच्चों की देखभाल करने का हवाला देकर कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी।




रायपुर। छत्तीसगढ़ में चर्चित कोयला घोटला मामले में सेन्ट्रल जेल में बंद सौम्या चैरसिया की जमानत याचिका कोर्ट ने खारीज कर दी है। सौम्या ने बच्चों की देखभाल करने का हवाला देकर कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अर्जी को खारीज कर दिया है। सौम्या ने इससे पहले रायपुर की विशेष अदालत में 12 अप्रैल को याचिका दायर की थी। लेकिन कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।
जानकारी के लिए बता दें कि पूर्व सीएम की उपसचिव सौम्या चौरसिया 16 महीनों से कोल स्कैम में जेल में बंद है। केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने कथित कोयला घोटाला मामले में 500 करोड की अवैध उगाही को लेकर केस दर्ज किया था। ईडी ने चैरसिया समेत 9 से ज्यादा लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया था।