CG- सरकारी नौकरी BIG ब्रेकिंग: मुख्यमंत्री भूपेश का बड़ा एलान... इन युवाओं को तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर दी जाएगी सरकारी नौकरी.... पढ़िए घोषणाएं....
Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh big announcement, Educated youth of special backward tribes will be given government jobs in third and fourth grade posts जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में ग्राम पंचायत भादू के जय प्रकाश ने मुख्यमंत्री से अपने अनुभव बांटे, उन्होंने बताया कि योजना की राशि मिल चुकी है।




Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh big announcement, Educated youth of special backward tribes will be given government jobs in third and fourth grade posts
जशपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा की है। प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजातियों के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के बारे में ग्राम पंचायत भादू के जय प्रकाश ने मुख्यमंत्री से अपने अनुभव बांटे, उन्होंने बताया कि योजना की राशि मिल चुकी है।
कुनकुरी स्वामी आत्मानन्द स्कूल में बिटिया रोशनी और रिया मुख्यमंत्री के स्वागत में छिंद पत्ते की माला और पारंपरिक टोपी लेकर खड़ी थीं। मुख्यमंत्री ने बेटियों की कला की तारीफ की और उनके द्वारा गुंथी सुंदर माला और टोपी पहले आत्मीयता से उन्हें ही पहना दी। फिर रिया और रोशनी बिटिया के आग्रह पर स्वयं माला और टोपी पहन पारम्परिक जशपुरिया रंग को अंगीकार किया।
भेंट-मुलाकात के दौरान कवई गांव के किसान ने मुख्यमंत्री को राशन कम मिलने की समस्या से अवगत कराया, जिस पर मुख्यमंत्री ने फूड इंस्पेक्टर और एसडीएम को जाँच कराने के निर्देश दिए हैं। सरधापाट के अर्जुन यादव ने मुख्यमंत्री से कहा कि सहकारी बैंक से 30 हजार का लोन माफ हुआ। शासकीय राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत सभी किश्तें मिल गई है। दुर्गापारा के किसान अभिषेक गुप्ता ने कहा कि मेरा 80 हजार का कर्ज माफ हुआ है।104 क्विंटल धान बेचा, जिसके पैसे समय से मिल गए।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राशन कार्ड की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड से लिंक कर सभी के राशन कार्ड बने हैं। मुख्यमंत्री ने भेंट- मुलाकात के दौरान कलेक्टर को बगीचा बैंक प्रबंधक से ऋण माफ़ी की राशि की जानकारी लेने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री की घोषणा
देवगुड़ी जीर्णोद्धार के लिए 05 लाख स्वीकृत
बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का 100 बिस्तर अस्पताल में होगा उन्नयन
बगीचा में होगा गौरवपथ निर्माण
बगीचा में बैडमिंटन कोर्ट
बगीचा में खुलेगा पालीटेक्निक कालेज
कैलाशगुफा,खुड़िया रानी को किया जाएगा पर्यटन केंद्र के रूप में विकास