CG- 13 गिरफ्तार: धड्डले से 52 परियों से इश्क लड़ा रहे थे दीवाने….क्लब में सजी थी महफिल.... रईसजादे व्यापारी खेल रहे थे जुआ.... पुलिस का छापा.... पकड़े गये 13 जुआरी...लाखों कैश हुए जब…
Chhattisgarh 13 gamblers arrested: Deewane was fighting love with 52 fairies from Dhaddale राजधानी में सायबर सेल और पुलिस की टीम ने जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को पकड़ा है।




Chhattisgarh 13 gamblers arrested: Deewane was fighting love with 52 fairies from Dhaddale.Mehfil was adorned in the club
रायपुर 31 मई 2022। राजधानी में सायबर सेल और पुलिस की टीम ने जुआ खेल रहे 15 जुआरियों को पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 10 लाख 35 हजार रुपये नगदी बजी जब्त की गई है। गिरफ्तार आरोपियों में सभी बड़े व्यवसायी है।(Chhattisgarh 13 gamblers arrested)
पुलिस ने जुआड़ियों के पास 10 लाख से ज्यादा की नकदी जब्त की है। दरअसल रायपुर पुलिस को इस बात की जानकारी मिली थी कि राजधानी के मारूति लाइफ स्टाइल स्थित क्लब में पराइसो में लाखों का जुआ चल रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम मौकें पर पहुंची तो वहां जुआड़ियों की भीड़ लगी थी।(Chhattisgarh 13 gamblers arrested)
सरस्वती नगर पुलिस ने जुआ के फड़ पर दबिश देकर 13 जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार जुआड़ियों के पास से 10 लाख 62 हजार रूपये कैश जब्त किये गये हैं। पुलिस ने जुआड़ियों के पास से अन्य सामान भी जब्त किये हैं। पकड़ाये लोगों में कई सफेदपोश लोग भी शामिल हैं।(Chhattisgarh 13 gamblers arrested)
पकड़े गए आरोपियों में सुनील जैन 29 वर्ष अभनपुर, सौरव जैन 32 वर्ष डीडी नगर, नितेश कुमार जायसवाल 31 वर्ष भिलाई, संजय माहेश्वरी 48 वर्ष गंज पारा, राजकुमार पोड 35 वर्ष खमतराई, पप्पू साहू 34 वर्ष दुर्ग, छोटू सागर 32 स्टेशन रोड , राम गुप्ता 34 गुढ़ियारी, भुवन महानंद 30 वर्ष डब्ल्यूआरएस कॉलोनी, मेहताब हुसैन 22 वर्ष सरस्वती नगर, सचिन जैन 45 वर्ष आजाद चौक, भन्ना बाल विश्कर्मा 50 वर्ष आजाद चौक, राजेन्द्र बागड़े 40 वर्ष उरला, योगेश अग्रवाल 45 वर्ष सिमरन होटल गंज, संतोष शुक्ला 65 वर्ष गिरजा शंकर स्कूल राईपुरा चौक शामिल है।(Chhattisgarh 13 gamblers arrested)
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। आपको बता दें कि SSP प्रशात अग्रवाल के निर्देश पर राजधानी में जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान चल रहा है। उसी कड़ी में आज सरस्वती नगर पुलिस ने ये कार्रवाई की है।(Chhattisgarh 13 gamblers arrested)