CG - तीन दिवसीय जोन स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन...




तीन दिवसीय जोन स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन
ग्राम आमगांव में पूर्व विधायक सेवक राम नेताम हुए शामिल
हरवेल / विश्रामपुरी। कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत आमगांव में त्रिदिवसीय जोन स्तरीय शारीरिक बौद्धिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का प्रारंभ 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक ग्राम आमगांव में संपन्न हुआ था जिसका समापन 6 दिसम्बर को हुआ प्रतियोगिता निर्विघ्न एवं निर्विवाद रहा।
इस प्रतियोगिता में पांच पंचायतो में 23प्राथमिक शालाएं, 08माध्यमिक शालाएं शामिल हुए जिसमे समस्त शिक्षक,शिक्षिका, एवं खिलाड़ी छात्र छात्राएं सम्मलित होकर अपने अपने खेलो में शानदार प्रदर्शन किए। इस प्रतियोगिता के सफल संचालन में ग्राम पंचायत आमगांव द्वारा ग्राम आमगांव में ग्राम वासियों का विशेष योगदान रहा।
त्रिदिवसीय शारीरिक बौद्धिक और सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उपस्थिति मुख्यातिथि पूर्व विधायक सेवक राम नेताम पारोंड सरपंच रामेश्वरी मरकाम और उसके साथी।
आमगांव गांव के सरपंच यशोदा नेताम, उपसरपंच भैयालाल नेताम, वरिष्ठ नागरिक महेश शार्दूल, लिहागांव सरपंच प्रतिनिधि मिथलेश नेताम आमगांव के सभी गायता, पटेल एवं बड़ी संख्या में विधार्थी और ग्रामवासी मौजूद रहे।