CG पटवारी परीक्षा : 301 पदों के लिए प्रदेश भर में 1,64,537 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा.. कठिन प्रश्नों से परीक्षार्थियों के छूटे पसीने...81.53 प्रतिशत रहे उपस्थित अभ्यर्थियों...

CG Patwari Exam: 1,64,537 candidates took the exam across the state for 301 posts

CG पटवारी परीक्षा : 301 पदों के लिए प्रदेश भर में 1,64,537 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा.. कठिन प्रश्नों से परीक्षार्थियों के छूटे पसीने...81.53 प्रतिशत रहे उपस्थित अभ्यर्थियों...
CG पटवारी परीक्षा : 301 पदों के लिए प्रदेश भर में 1,64,537 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा.. कठिन प्रश्नों से परीक्षार्थियों के छूटे पसीने...81.53 प्रतिशत रहे उपस्थित अभ्यर्थियों...

CG Patwari Exam: 1,64,537 candidates took the exam across the state for 301 posts

 

रायपुर 24 अप्रैल 2022/छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 का आयोजन आज किया गया। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के 601 केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। परीक्षा में 1,64,537 अभ्यर्थी शामिल हुए।इस परीक्षा के लिए 2,01,823 अभ्यर्थियों ने फॉर्म जमा किया था।

उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रतिशत 81.53 रहा। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के पटवारी के 301 पदों पर भर्ती के लिए पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया। यह परीक्षा राज्य के 28 जिला मुख्यालयों में संपन्न हुई।

उम्मीदवारों की मानें तो परीक्षा में पूछे गए प्रश्न व्यापम द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं की अपेक्षा जटिल थे जिनसे उन्हें प्रश्न पत्र हल करने में थोड़ी कठिनाई हुई।