CG News : नशे में धुत्त युवकों ने की ऑन ड्यूटी आरक्षक की पिटाई, गाली गलौच कर वर्दी भी फाड़ी, मामला दर्ज....
नशे में धुत्त युवकों ने ऑन ड्यूटी आरक्षक से गाली गलौच कर मारपीट की और वर्दी भी फाड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, डीजे की आवाज कम करने कहा तो नशे में धुत युवक आरक्षक से उलझे पड़े।




बिलासपुर। नशे में धुत्त युवकों ने ऑन ड्यूटी आरक्षक से गाली गलौच कर मारपीट की और वर्दी भी फाड़ा। मिली जानकारी के अनुसार, डीजे की आवाज कम करने कहा तो नशे में धुत युवक आरक्षक से उलझे पड़े।
आधी रात डीजे लेकर गणेश विसर्जन के लिए जा रहे युवकों को आरक्षक ने साउंड सिस्टम का आवाज कम करने कहा। इस पर युवकों ने आरक्षक से झूमा-झटकी करते हुए पिटाई कर दी। साथ ही उनकी वर्दी को फाड़ दिया।
यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है, जहां विर्सजन के दौरान डीजे बजाने से रोकने पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। युवकों के हंगामा और आरक्षक से हुज्जतबाजी का विडियो भी सामने आया है। फिलहाल आरोपी युवकों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
आरक्षक ने घटना की जानकारी अधिकारियों को देकर थाने में शिकायत की है। आरक्षक की शिकायत पर पुलिस ने शासकीय काम में बाधा, मारपीट और कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। पुलिस की टीम हमलावर युवकों की तलाश कर रही है।