CG ब्रेकिंग न्यूज: छत्तीसगढ़ की 12 जनजातियों के संबंध में लोकसभा में संशोधन विधेयक पारित…
छत्तीसगढ़ की 12 जनजातियों को आदिवासी समुदाय में शामिल करने के लिए लोकसभा में संशोधन विधेयक पारित किया गया। CG Breaking News: Amendment bill passed in Lok Sabha regarding 12 tribes of Chhattisgarh




CG Breaking News: Amendment bill passed in Lok Sabha regarding 12 tribes of Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ की 12 जनजातियों को आदिवासी समुदाय में शामिल करने के लिए लोकसभा में संशोधन विधेयक पारित किया गया। मात्रात्मक त्रुटियों के कारण इन जनजातियों को आदिवासी समुदाय को मिलने वाला लाभ नहीं मिल पा रहा था। इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संशोधन विधेयक पेश किया था। यह विधेयक आज पारित हुआ। इसके अंतर्गत भारिया भूमिया के समानार्थी भूईया, भूईयाँ, भूयां, धनवार के समानार्थी धनुहार धनुवार, नगेसिया, नागासिया के समानार्थी किसान, सावर, सवरा के समानार्थी सौंरा, संवरा, धांगड़ के साथ प्रतिस्थापित करते हुए सुधार, बिंझिया, कोडाकू के साथ साथ कोड़ाकू, कोंध के साथ-साथ कोंद, भरिया,भारिया, पंडो, पण्डो, पन्डो को जनजाति वर्ग में शामिल किया गया है।