CG छत्तसीगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बस्तर पुलिस एक्सन मोड में, पुलिस सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रही है और अगर कोई धमकी दे रहा है या अफवाह फैला रहा है तो कृपया बस्तर पुलिस कंट्रोल के मोबाइल नंबर 94791-94099 पर सूचित करें...




छत्तसीगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बस्तर पुलिस एक्सन मोड में
नारकोटिक्स एक्ट के तहत् अवैध मादक पदार्थ गांजा, नशीली दवाई सिरप टेबलेट के बिक्री एवं परिवहन पर कार्यवाही
अवैध रूप से शराब बिक्री एवं पविहन पर कार्यवाही
आम्र्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही
500 से अधिक गैर जमानती वारंट तामिल
शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले उपद्रवी तत्वों पर कार्यवाही-
जगदलपुर : उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। वही बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत शांति व्यवस्था हेतु लगातार ऐतिहातन कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही एवं शांति व्यवस्था स्थापित किया जा रहा है।
इसी कड़ी में छत्तीसगढ विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण निर्वाचन के उद्देश्य से जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारियों को बुनियादी पुलिस हेतु निर्देश दिया गया है। जिस तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के मार्गदर्शन में बस्तर पुलिस द्वारा ऐतिहातन कार्यवाही किया जा रहा है। जिस संबंध में विगत लगभाग एक माह में दिनांक 01.10.2023 से 04.11.2023 तक जिला बस्तर के द्वारा निम्न कार्यवाही किया गया है -
(1) अवैध शराब पर कार्यवाही -
विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान अवैध शराब की बिक्री पर कार्यवाही के उदेश्य से अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किया जा रहा है। जिसके तहत् देशी हाथ भट्ठी से निर्मित महुआ शराब 15 प्रकरण, मात्रा-290.5 लीटर, कीमती-37725/-रूपये तथा अंग्रेजी शराब 18 प्रकरण, मात्रा-8035.8 लीटर, कीमती-5327566/-रूपये बरामद कर आरोपियों पर आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई है।
(2) नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही -
इसी कडी में अवैध मादक पदार्थ गांजा, नषीली गोली, दवाई, सिरप के अवैध रूप से परिवहन, बिक्री करने वाले व्यक्तियों पर 17 प्रकरण जिसमें गांजा-180.755 किलोग्राम, कीमती-1714750/-रूपये, टेबलेट-27000 नग, कीमती-64800/-रूपये, कैप्सुल-384 नग, कीमती-3145.5/-रूपये तथा सिरप-1912 नग, कीमती-340870/-रूपये, बरामद कर, नारकोटिक्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
(3) आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही -
इसी प्रकार आम जगह पर अवैध रूप से धारदार छुरी चाकू एवं तलवार लेकर आने-जाने वालें लोगो को डराने धमकाने वाले आरोपियों पर कुल 22 मामलों में 20 चाकू, 01 तलवार एवं 01 हसिंया जप्त कर, आरोपियो के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई है।
(4) गैर जमानती वारंट की तामिली - इस दौरान 500 से अधिक गैर जमानती वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
(5) प्रतिबंधात्मक कार्यवाही -
इसके अतिरिक्त ऐसे लोग जो विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान दौरान शांति व्यवस्था प्रभावित कर सकते है ऐसे लोगो को समझाईस दिया गया है एवं ऐसे व्यक्ति जो शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की प्रबल संभावना होने पर एवं एैसे आदतन अपराधियो पर प्रतिबंधात्म धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही किया गया है जिसमें धारा-109 जा0फौ0 के कुल-09 प्रकरण जिसमें 17 अनावेदक, धारा-110 जा0फौ0 के कुल-07 प्रकरण जिसमें 07 अनावेदक, धारा 151 जा0फौ0 के कुल-114 प्रकरण जिसमें 130 अनावेदक तथा धारा 170,116(3) जा0फौ0 के कुल-609 प्रकरण में 945 अनावेदको के खिलाफ कार्यवाही की गई है।
पुलिस सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील कर रही है और अगर कोई धमकी दे रहा है या अफवाह फैला रहा है तो कृपया बस्तर पुलिस कंट्रोल के मोबाइल नंबर 94791-94099 पर सूचित करें । शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए बस्तर पुलिस तत्पर है ।