CG-3 नक्सली ढेर BREAKING: पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़,3 नक्सली मुठभेड़ में ढेर,सर्चिंग जारी…
छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है।




नया भारत डेस्क : छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा-सुकमा जिले के बॉर्डर पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे गए है। बताया जा रहा है कि, पुलिस फोर्स नक्सलियों के कोर इलाके डब्बाकुन्ना में घुसी है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मामला कटेकल्याण थाना क्षेत्र का है।
दिनांक 24.12.2023 को जिला दंतेवाड़ा के थाना कटेकल्याण क्षेत्रांतर्गत कैम्प तुमकपाल से बस्तर फाईटर एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी नक्सल अभियान हेतु रवाना हुई थी। अभियान के दौरान लगभग 17:30 बजे थाना कटेकल्याण अन्तर्गत तुमकपाल और ग्राम डब्बाकुन्ना के बीच जंगल पहाड़ी में पुलिस पार्टी और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है।
दंतेवाड़ा और सुकमा की सीमा पर है तुमकपाल और डब्बा कुन्ना की जंगल पहाड़ी जहां हुई है मुठभेड़ l दरभा डिवीज़न के तीन वर्दीधारी पुरुष माओवादियों के शव बरामद l सर्च में भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार सहित नक्सल सामग्री बरामद।आस पास क्षेत्र में जिला दंतेवाड़ा और सुकमा के DRG/Bastar Fighters और CAF & CRPF की टीम द्वारा सर्च की कार्यवाही जारी है l