BSP महिला अफसर सस्पेंड ब्रेकिंग : इस्पात भवन में तांडव मचाने वाली BSP महिला अफसर पर गिरी निलंबन की गाज, टिफिन फेंक स्टॉफ को मारा, जमकर की थी तोड़फोड़....
छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन में तांडव मचाने वाली इंटरनल ऑडिट डिपार्टमेंट की एजीएम प्रियंका होरो को बीएसपी प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि कल दोपहर को इस महिला अधिकारी ने ऑफिस में न सिर्फ जमकर उत्पात मचाया बल्कि महिला ट्रेनी के सिर पर टिफिन से वार भी किया था।




भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन में तांडव मचाने वाली इंटरनल ऑडिट डिपार्टमेंट की एजीएम प्रियंका होरो को बीएसपी प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि कल दोपहर को इस महिला अधिकारी ने ऑफिस में न सिर्फ जमकर उत्पात मचाया बल्कि महिला ट्रेनी के सिर पर टिफिन से वार भी किया था। इसके साथ ही महिला ने दफ्तर में कंप्यूटर, सीटीटीवी कैमरा तोड़ने, सीआईएसएफ के जवानों से बद्तमीजी सहित कई दस्तावेजों में पानी डालने जैसी हरकतें भी की है। इस महिला अधिकारी के उत्पात से दहशत में आए कर्मियों ने इसकी शिकायत की।
वहीं महिला की सारी हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई और खूब वायरल भी हो रही है। जिसके बाद बीएसपी प्रबंधन ने देर शाम इसे सस्पेंड कर दिया है। इधर जिस ट्रेनी महिला अधिकारी के सिर पर वार किया था वह कल शिकायत लेकर भट्टी थाना भी पहुंची थी, लेकिन आज उसने अपनी शिकायत वापस ले ली।
बता दें कि इस महिला अधिकारी ने 2021 में भी इसी तरह का उत्पात मचाया था,लेकिन उस वक्त इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला का पति भी बीएसपी में अधिकारी है, लेकिन वह अपने पति के साथ नहीं रहती है। फिलहाल प्रबंधन पूरे मामले में इंक्वारी करेगा। अगर इस एजीएम के खिलाफ चार्जशीट जारी होती है तो उसे सीडीए रूल्स के तहत बड़ी सजा हो सकती है।