ब्रेकिंग न्यूज़: भाजयुमों उतई मंडल ने 10 सूत्री मांगों को लेकर खण्ड चिकित्सक अधिकारी दुर्ग ब्लाक को सौंपा ज्ञापन....... विभिन्न मांगो की पूर्ति हेतु सौंपा गया ज्ञापन.......

ब्रेकिंग न्यूज़: भाजयुमों उतई मंडल ने 10 सूत्री मांगों को लेकर खण्ड चिकित्सक अधिकारी दुर्ग ब्लाक को सौंपा ज्ञापन....... विभिन्न मांगो की पूर्ति हेतु सौंपा गया ज्ञापन.......
08/मार्च/2022 दुर्ग: अंडा भाजयुमों उतई मंडल अध्यक्ष प्रवीण यदु के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतई के विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।* *विषयान्तर्गत लेख हैं कि उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आये दिन डॉक्टर एवं स्टाप समय पर नही पंहुचते हैं। चूंकि उतई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आस पास के 20 गांवों के मध्य चिकित्सा का मुख्य केंद्र डॉक्टर व स्टाप न होने के कारण मरीजों को अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। और न ही उचित साफ सफाई सफाई की व्यवस्था की जाती हैं। मरीजों के परिजनों के साथ स्टाप एवं डॉक्टर सही ब्यवहार नही करते हैं।ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रूप से उतई मंडल महामंत्री सोनू राजपूत नगर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण साहू भाजयुमों अध्यक्ष प्रवीण यदु आईटीसेल प्रभारी पूनमचंद सपहा प्रमुख रूप से रहें....... *10 मांग प्रमुख रूप से निम्न हैं* 1,दो वार्ड ब्यवा की व्यवस्था कि जाये 2,दो ड्रेसर की व्यवस्था कि जाये 3,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 आया व 1 चौकीदार कि व्यवस्था कि जाये 4,डॉक्टर व स्टाप समय पर पहुंचे 5,अस्पताल परिसर में उचित साफ सफ़ाई कि व्यवस्था कि जाये एवं साथ में पेय जल कि व्यवस्था कि जाये 6,हॉस्पिटल परिसर में हैलोजन लाईट लगाए जाएं 7,अस्पताल के पूरे वार्ड के कमरों के दरवाजे खिड़की को मरम्मत किया जाये 8,मरीजों के परिवार वाले के लिए रुकने व बैठने के लिए वेटिंग हाल बनाया जाये 9,अस्पताल परिसर में शव गृह के लिए अतिरिक्त कमरा व आपातकालीन चिकित्सा कक्ष बनाया जाये 10,मरीजों के परिजनों के साथ अच्छे व्यवहार किया जाये...!!