Malaika Arora Accident: बाल-बाल बची बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा.... हाइवे पर हुआ मलाइका अरोड़ा की कार का ऐक्सिडेंट... अभिनेत्री को लगी चोट... घायल एक्ट्रेस को करवाया अस्पताल में भर्ती.... जानिए अब कैसी है हालत.... देखें फोटो....
bollywood actress Malaika Arora car accident injured actress got hospitalized




Malaika Arora Accident
महाराष्ट्र के खोपोली में एक्सप्रेस-वे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora Accident) का एक्सीडेंट हो गया. मलाइका को मामूली चोटें आईं और उन्हें तुरंत पास के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. दुर्घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 38 किमी के बिंदु पर हुई जो एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है. जहां तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई है. तीनों वाहनों को नुकसान हुआ है. दुर्घटना के तुरंत बाद मोटर चालक भाग गए। खोपोली पुलिस के हवाले से बताया कि एक्ट्रेस को एक्सीडेंट में मामूली तौर पर सिर में चोट आई है, जिसके बाद एक्ट्रेस को अपोलो अस्पताल ले जाया गया है. मलाइका अरोड़ा एक फैशन इवेंट में हिस्सा लेने पुणे गई हुई थीं. मलाइका के सिर पर चोट लगी है.
पुलिस इंस्पेक्टर शिरिष पवार के मुताबिक, “दुर्घटना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 38 किमी के बिंदु पर हुई, जो एक दुर्घटना संभावित क्षेत्र है. तीन वाहन आपस में टकरा गए और तीनों वाहनों को नुकसान पहुंचा है.” पुलिस इंस्पेक्टर ने आगे कहा, “दुर्घटना के तुरंत बाद गाड़ी वाले वहां से भाग गए और इसलिए किस तरह की चोटें आई हैं यह स्पष्ट नहीं है. हमें बताया गया है कि सभी को बहुत मामूली चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसके बाद में एफआईआर दर्ज करेगी.”
खोपोली पुलिस स्टेशन के अस्सिटेंट पुलिस इंस्पेक्टर हरीश कलसेकर ने कहा, “हमें तीनों कारों के रजिस्ट्रेशन नंबर मिल गए हैं और अब हम मालिकों से संपर्क कर पता लगाएंगे कि सचम में क्या हुआ था. अभी, हमने घटना की पुष्टि कर ली है और दुर्घटना कैसे हुई और किसकी गलती थी, इसकी जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.” मलाइका को राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस के कुछ कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंचाया है. मलाइका की कार जिन तीन अन्य कारों से टकराई वह उन्हीं कार्यकर्ताओं की थीं, जो राज ठाकरे की सभा में शरीक होने के लिए पुणे से मुंबई जा रहे थे.
मनसे पदाधिकारी जयराम लांडगे का कहना है, 'हम मनसे चीफ राज ठाकरे की सभा में शामिल होने मुंबई जा रहे थे. तभी पनवेल के पास मलाइका की कार का बैलेंस बिगड़ा और उनकी कार हमारी कार से टकरा गई. इस दुर्घटना में मलाइका का आंखों में चोट लगी है. मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड में एक जानी पहचानी अभिनेत्री हैं. उन्हें उनके डांस के लिए विशेष तौर पर जाना जाता है.