CG- शीतकालीन सत्र समाप्त BIG NEWS: अनुपूरक बजट के साथ चार कानूनों में संशोधन का विधेयक पारित.... BJP विधायक अनुपस्थित रहे.... शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा.... अनिश्चित काल के लिए स्थगित.... हुक्का बार पर प्रतिबंध का विधेयक पारित......




...
रायपुर 15 दिसंबर 2021। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 13 दिसंबर से शुरू हुआ था। शीतकालीन सत्र तीसरे दिन ही समाप्त हो गई। अनुपूरक बजट पारित और 5 विधयकों को हरी झंडी मिलने के बाद स्पीकर ने सत्र समाप्ति की घोषणा कर दी। मुख्य विपक्षी दल भाजपा विधायकों की गैर मौजूदगी के बीच छत्तीसगढ़ का शीतकालीन सत्र बुधवार को समाप्त हो गया। इससे पहले सरकार ने 2108 करोड़ का अनुपूरक बजट ध्वनिमत से पारित करा लिया। वहीं चार संशोधन विधेयकों को भी विधानसभा की मंजूरी मिल गई।
विधानसभा का अगला सत्र फरवरी-मार्च महीने में बजट सत्र के तौर पर आयोजित होगा। विधानसभा ने इंदिरा गांधी कला एवं संगीत विश्वविद्यालय को मंजूरी दी है। इसमें कुलपति की अधिकतम आयु सीमा 70 साल तक करने का प्रावधान किया गया है। वहीं राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग संशोधन विधेयक भी पारित हुआ। इसके जरिये सरकार ने आयोग में उपाध्यक्ष का पद सृजित किया है। विधानसभा में बुधवार को माल एवं सेवाकर संशोधन विधेयक भी पारित किया गया। विधानसभा में आज सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) संशोधन विधेयक भी पारित कर दिया गया।
इसमें सरकार ने हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान किया है। सरकार ने हुक्का बार के खिलाफ कार्रवाई तेज की है। कानून के अभाव में बिलासपुर उच्च न्यायालय ने इस कार्रवाई पर रोक लगा दी थी। विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर के बाद यह कानून बन जाएगा। उसके बाद प्रदेश में हुक्का बार पूरी तरह गैर कानूनी हो जाएंगे। अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब बोलने खड़े हुए तो उनके निशाने पर भाजपा थी। भाजपा के बहिष्कार और स्थगन प्रस्ताव को घड़ियाली आंसू बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, पिछली सरकार ने रेडी टू ईट की गुणवत्ता पर कोई ध्यान ही नहीं दिया। ऐसा होता तो रमन सिंह का कमीशन मारा जाता।