CG Election 2023 : दूसरे चरण के मतदान से पहले इस जिले में प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील देखें वीडियो.......
बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा जिले में निकाला फ्लैग मार्च, लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील




बिलासपुर : विधानसभा चुनाव का द्वितीय चरण नजदीक है 17 नवंबर को सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे इसी कड़ी में आज बिलासपुर जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री अवनीश शरण एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह के नेतृत्व में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, प्रशासन के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा पूरे शहर में फ्लैग मार्च किया गया।
फ्लैग मार्च का उद्देश्य आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर में शांति कायम रखना, असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देना, किसी भी अप्रिय घटना को होने से पूर्व रोकना एवं आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करना है।
फ्लैग मार्च पुलिस लाईन से प्रारंभ होकर शहर में प्रमुख हिस्सों पुलिस ग्राउंड, सत्यम चौक,मगरपारा, भारती नहर चौक, मैग्नेटो मॉल, अग्रसेन चौक, सत्यम चौक से वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुआ।
फ्लैग मार्च में कलेक्टर श्री अवनीश शरण, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री राजेन्द्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), श्रीमती अर्चना झा,जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती गरिमा द्विवेदी, नगर पुलिस (सिटी कोतवाली) श्रीमती पूजा कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक (सिविल लाइंस) श्री संदीप पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री कृष्णा पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री उदयन बेहार, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी तथा 600 से अधिक संख्या में पुलिसकर्मी एवं केंद्रीय पुलिस बल के जवान मौजूद थे।