Best Selling Bikes: सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक?... 1 करोड़ से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं ये धांसू बाइक.... बिक्री में जोरदार इजाफा.... 5,999 रूपये डाउन पेमेंट में... कीमत-खासियत देखें....

Highest Selling Bikes best selling bikes 1 crore people bought beautiful bike down payment Rs 5999 motorcycle

Best Selling Bikes: सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक?... 1 करोड़ से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं ये धांसू बाइक.... बिक्री में जोरदार इजाफा.... 5,999 रूपये डाउन पेमेंट में... कीमत-खासियत देखें....
Best Selling Bikes: सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक?... 1 करोड़ से ज्यादा लोग खरीद चुके हैं ये धांसू बाइक.... बिक्री में जोरदार इजाफा.... 5,999 रूपये डाउन पेमेंट में... कीमत-खासियत देखें....

best selling bikes

 

बाइक होंडा शाइन (Honda Shine) को अबतक 1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक खरीद चुके हैं। होंडा टू-व्हीलर्स इस बाइक की बिक्री में और भी इजाफा करने के लिए आसान फाइनेंस पर ये बाइक उपलब्ध करा रही है और सिर्फ 5,999 रुपये डाउन पेमेंट के साथ नई होंडा शाइन घर ला सकते हैं। इस बाइक की ऑनरोड कीमत 90,000 रुपये है और आसान EMI पर आप इस बाइक को खरीद सकते हैं। होंडा शाइन के लिए ग्राहकों को 3 साल तक हर महीने 2,700 रुपये की EMI देनी होगी। भारतीय बाजार में इसके ड्रम ब्रेक दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 74,943 रुपये है। Highest Selling Bikes

 

इसके डिस्क ब्रेक वेरिएंट पर 79,343 रुपये तक जाती है। भारतीय बाजार में Honda Shine 5 कलर ऑप्शन्स में आती है। इनमें, डीसेंट ब्लू मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे, जेनी ग्रे मैटेलिक और रेबल रेड मैटेलिक शामिल हैं। साथ ही आपको बता दें कि होंडा शाइन की लंबाई 2046 मिलीमीटर, चौड़ाई 737 मिलीमीटर और ऊंचाई 1116 मिलीमीटर है। इसका व्हीलबेस 1285 मिलीमीटर और ग्राउंड क्लीयरेंस 162 मिलीमीटर है। इसके ड्रम ब्रेक और डिस्क ब्रेक दोनों ही वेरिएंट का कर्ब वजन 114 किलोग्राम है। इसमें 10.5 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल टैंक दिया गया है।Highest Selling Bikes

 

 

125CC सेगमेंट में यह पहली ऐसी बाइक है, जिसे 1 करोड़ ग्राहकों ने खरीदा है। यह होंडा की 125 सीसी सेगमेंट में बेस्ट सेलिंग (best selling motorcycle) बाइक है। इस बाइक को परफॉर्मेंस के मामले में बेहतर माना जाता है। इस बाइक में पॉवर के लिए 123.94 CC का सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 7500 RPM पर 7.9 kW की मैक्सिमम पावर और 6000 RPM पर 11 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।Highest Selling Bikes