शादी से पहले मंगेतर संग पहली बार सेक्स युवती को पड़ा महंगा……संबंध बनाने के दौरान ये होने से हो गयी मौत….वजह चौकाने वाले….युवती की मौत…पढ़िये पूरी खबर…..




भोपाल 16 सितंबर 2021। मंगेतर के साथ शादी से पहले सेक्स करने वाली लड़की की मौत हो गयी। सेक्स के दौरान लड़की की काफी ज्यादा ब्लीडिंग हो गयी, जिसके बाद आनन-फानन में लड़की को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां लड़की की मौत हो गयी। पुलिस ने इस मामले में लड़की के मंगेतर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल का है।
लड़की मंडीदीप की रहने वाली है, जिसकी सगाई कुछ दिन पहले ही भोपाल के एक युवक से हुई थी। मंगेतर ने लड़की को भोपाल बुलाया। भोपाल आयी युवती के साथ मंगेतर ने शाम 5 बजे शारीरिक संबंध बनाया, इस दौरान लड़की की ब्लीडिंग शुरू हो गयी। सेक्स के दौरान युवती को ब्लीडिंग शुरू हो गई.ब्लीडिंग जब बंद नहीं हुई तो मंगेतर उसे लेकर तत्काल अस्पताल गया। अस्पताल में भी लड़की की ब्लीडिंग नहीं रूकी और फिर थोड़े देर में उसकी मौत हो गयी।
इधर इस मामले में अस्पताल की तरफ से डाक्टर ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की। पुलिस ने लड़की के मंगेतर को हिरासत में ले लिया है। लड़के ने बताया कि उनकी सगाई हो चुकी थी और जल्द ही उसकी शादी होने वाली थी। पुलिस के मुताबिक लड़की की उम्र 28 साल थी. शरीर के इंटर्नल पार्ट से अधिक खून बहने लगा था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। इलाज करने वाली डॉक्टर ने बताया कि काफी कोशिशों के बाद भी ब्लीडिंग बंद नहीं हुई, जिसके कारण लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराया है.