बैंक अलर्ट:इस बैंक के ग्राहक ध्यान दें!.... बैंक ने चेताया....18 घंटों के लिए बंद रहेंगी यह सर्विस, अभी निपटा लें जरूरी काम, नहीं तो परेशानी का करना पड़ सकता है सामना…..




नई दिल्ली: एचडीएफसी बैंक की कुछ सर्विस शनिवार से रविवार तक 18 घंटे तक बंद रहने वाली हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर एचडीएफसी की ओर से किस तरह की जानकारी दी गई है। देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक की ओर से अपने कस्टमर्स के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया है। अगर किसी कस्टमर्स ने एचडीएफसी (HDFC bank) की सर्विस का इस्तेमाल करना है तो अभी कर लें। वर्ना उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) की ओर से अपने कस्टमर्स को ई-मेल के माध्यम से जानकारी भेजी है। बैंक के अनुसार, डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं को और बेहतर करने के लिए बैंक मेंटनेंस का काम करेगा, जिसके कारण से लोगों को असुविधा का सामना करना होगा।
बैंक की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बैंक की सर्विसेज पर असर 21 अगस्त 2021 यानी आज रात रात 9 बजे से 22 अगस्त 2021 की दोपहर 3 बजे तक देखने को मिलेगा। बैंक की ओर से कस्टमर्स को होने वाली परेशानी के लिए खेद जताया है। वहीं बैंक ने कस्टमर्स की ओर से सहयोग की अपेक्षा की है।
बैंक की 18 घंटों तक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग पर लोन से जुड़ी सर्विस प्रभावित रहेंगी। अगर आपको भी कोई जरूरी काम है तो उसे आज शाम 6 बजे से पहले निपटा लें वरना फिर आपको सोमवार तक का इंतजार करना पड़ सकता है।
बैंक ने कस्टमर्स को अपने भेजे मेल में कहा कि प्रिय ग्राहक, एचडीएफसी बैंक के साथ बैंकिंग के लिए धन्यवाद. हम आशा करते हैं कि आप और आपके प्रियजन सुरक्षित हैं। आपको बिना रूकावट, सर्वश्रेष्ठ डिजिटल बैंकिंग अनुभव प्रदान करने के हमारे निरंतर प्रयास के हिस्से के रूप में, हम निर्धारित रखरखाव से गुजर रहे हैं। इस गतिविधि के दौरान, लोन से जुड़ी सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस असुविधा के लिए हमें खेद है।