Baby Elephant Dies In Chhattisgarh : बेबी एलीफेंट की मौत से क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी वन विभाग की टीम, जताई जा रही ये आशंका....

कटघोरा वनमंडल में हाथी के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल कटघोरा वनमंडल अंतर्गत जटगा वन परिक्षेत्र के नागोई गांव के सालिया भाटा में बेबी एलीफेंट की मौत हो गई है.

Baby Elephant Dies In Chhattisgarh : बेबी एलीफेंट की मौत से क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी वन विभाग की टीम, जताई जा रही ये आशंका....
Baby Elephant Dies In Chhattisgarh : बेबी एलीफेंट की मौत से क्षेत्र में फैली सनसनी, जांच में जुटी वन विभाग की टीम, जताई जा रही ये आशंका....

कोरबा। कटघोरा वनमंडल में हाथी के बच्चे की मौत का मामला सामने आया है. सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया. दरअसल कटघोरा वनमंडल अंतर्गत जटगा वन परिक्षेत्र के नागोई गांव के सालिया भाटा में बेबी एलीफेंट की मौत हो गई है. बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं और विभाग की टीम जांच में जुटी हुई है.

बेबी एलीफेंट की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. संभावना जताई जा रही है कि तालाब के दलदल में फंसने से उसकी मौत हुई है. वहीं घटना स्थल से कुछ दूर पर हाथियों का झुंड मौजूद है. बता दें कि कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत 40 हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है.

कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने बताया कि घटना लगभग रात 3:00 बजे की है. जटगा वन परिक्षेत्र के सालियाभाटा गांव में बेबी एलीफेंट की मौत की सूचना मिली. जहां तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली गई और आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि जब हाथियों का दल तालाब में पानी पीने गया होगा. उसी दौरान बड़े हाथी के पैर के नीचे आ जाने से या फंसने से बेबी एलीफेंट की मौत हुई होगी. फिलहाल मामले में वन विभाग जांच कर रही है.