शासकीय हाई स्कूल नमना के प्रांगण में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार संकुल स्तरीय अभिभावक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन।




नया भारत उदयपुर सितेश सिरदार:– संकुल प्राचार्य गजेन्द्र पाल की अध्यक्षता में किया गया जिसमें कलेक्टर के द्वारा नियुक्तनोडल अधिकारी के रूप में जिला स्तरीय मनीष कुमार रवि, रस धारी सिंह (भूतपूर्व प्रधान पाठक) अखंड विधायक (जनप्रतिनिधि) कार्यक्रम के अतिथि रहे तथा श्री संतोष कुमार जायसवाल (जनप्रतिनिधि), बलदेव सिंह (भूतपूर्व ब्लाक अध्यक्ष) विशिष्ट अतिथि एवं सभी प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक नोडल अधिकारी के रूप में उपस्थित रहे,मुख्य अतिथि अध्यक्ष अभिभावकों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात की गई।कार्यक्रम का संचालन शासकीय हाईस्कूल नमना के संकुल प्राचार्य श्री गजेंद्र पाल जी के द्वारा किया गया कार्यक्रम की आरंभ में उपस्थित अध्यक्ष, मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि, जनप्रतिनिधि एस एमसी सदस्य ,एसएमडीसी सदस्य ,विधायक प्रतिनिधि सभी का पुष्प गुच्छ के द्वारा स्वागत किया गया। मनमोहन विश्वकर्मा जी के द्वारा कार्यक्रम में सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात नोडल शिक्षक श्री मनमोहन विश्वकर्मा जी के द्वारा बिंदु क्रमांक 1 मेरा कोना बिंदु क्रमांक 2छात्र की दिनचर्या कैसे हो बिंदु क्रमांक 3 बच्चों ने आज क्या सीखा बिंदु क्रमांक 4 बच्चा बोलेगा बेझिझक के विंदुओं पर चर्चा करते हुए मेरा कोना के संबंध में विस्तार पूर्वक बच्चों के पढ़ने की जगह के बारे में घर में निश्चित स्थान देने के संबंध में अपने विचार रखते हुए उक्त सभी बिंदु के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए अभिभावक से बीच-बीच में प्रश्न भी किया गया जिसका जबाब भी अभिभावकों के द्वारा दिया गया,इसके पश्चात कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए नोडल शिक्षक श्री दयानंद जी के द्वारा न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं /छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा,विभिन्न डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराना के अन्तर्गत दीक्षा पोर्टल एप्स, ई-लाइब्रेरी ,ई-जादुयी पिटारा एप्प कुल १० अभिभावकों को अपलोड कराया गया तथा जाति निवास एवं आय प्रमाण पत्र के संबंध में उपस्थित अभिभावक सभी अतिथियों को विस्तार से बिंदुवार शिक्षाप्रद जानकारी दिया गया। प्रतियोगी परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय,प्रयास, एकलव्य ,बच्चों की अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा , पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करना,बस्ता रहित शनिवार, विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी विंदुओं पर उपस्थित अभिभावकों से चर्चा करते हुए पालकों से आग्रह किया गया कि सही उम्र में बच्चों को स्कूल भेजें जिससे बच्चों में शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास हो सके इसके बाद बस्ताविहीन शनिवार , योग खेल कूद आदि के संबंध में विस्तार पूर्वक अपना विचार रखें परीक्षा पर चर्चा का विषय पर महत्व बताते हुए छात्रों के द्वारा परीक्षा का भय नहीं करने की बात कही गई तथा पालक अभिभावक के समक्ष बच्चों में किस प्रकार से वार्ता करनी चाहिए इसके संबंध में जानकारी दी एवं पुस्तक की उपलब्धता कक्षा पहली से दसवीं तक के निशुल्क पाठ्यपुस्तक का वितरण शासन द्वारा किया जाता है इन्हें भी सबके समक्ष अपने विचार रखा। तत्पश्चात अखंड विधायक के द्वारा पालक शिक्षक मेगा बैठक के 12 बिंदु के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि उपस्थित अभिभावक इन विंदुओं को भली भांति समझकर तद्नुसार इसे व्यवहार में लायें, जनप्रतिनिधि संतोष कुमार जायसवाल जी के द्वारा अभिभावकों को शिक्षा के बारे में अपने विचार व्यक्त किया श्री बलदेव सिंह के द्वारा भी ग्रामीण को विद्यार्थियों के चारित्रिक विकास में अग्रणी रहने हेतु अपने विचार प्रकट किया गया,कार्यक्रम को गति प्रदान करते हुए संकुल प्राचार्य गजेंद्र पाल जी के द्वारा पालक शिक्षक मेगा बैठक में आए हुए सभी का विद्यालय की ओर से हार्दिक अभिनंदन करते हुए अपने विचार में उक्त 12 बिंदुओं के बारे में जानकारी देते हुए एवं सभी उपस्थित पालक एवं अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई के संबंध में अधिक जानकारी रखने हेतु सतत प्रयासरत रहने के लिए कहा गया जिससे कि छात्र-छात्राएं अध्ययन अध्यापन में अपनी रुचि बनाए रखें एवं छात्र-छात्राएं अपने सर्वांगीण विकास करने में अग्रसर हों। संकुल समन्वयक रामेश्वर प्रसाद साहू के द्वारा आज के कार्यक्रम में उपस्थित समस्त पालक अभिभावक, नोडल अधिकारी, कार्यक्रम के अध्यक्ष, संचालक, उपस्थित समस्त गुरुजनों एवं छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से हार्दिक अभिनंदन करते हुए आज के कार्यक्रम की प्रशंशा करते हुए उपस्थित सभी पालक अभिभावक जो की ग्रामीण अंचल में रहते हुए कृषि कार्य को स्थगित कर आज इस कार्यक्रम में विशाल जन समुदाय के रूप में उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया तथा विद्यार्थियों के चारित्रिक विकास हेतु अग्रणी रहने हेतु विद्यालय को एक अच्छा विद्या का अध्ययन केंद्र मानते हुए साधुवाद प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथि शिक्षक घनश्याम बर्मन ने उपस्थित सभी पालक अभिभावक शिक्षक ,अतिथि सभी का आभार व्यक्त करते हुए बरसात के मौसम में भी इस प्रकार से जनसमूह की उपस्थिति एवं मेगा बैठक की गरिमा बनाये रखने के लिए संकुल परिवार की ओर से आभार व्यक्त करते,उलास साक्षरता के सपत कराते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। आजके शिक्षक पालक मेगा बैठक कार्यक्रम में लगभग 150 पालक उपस्थित रहे जिसमें पुरुषों की अधिक सहभागिता रही।