CG सेक्स रैकेट : होटल में धड़ल्ले से चल रहे सेक्स रैकेट का आरोपी गिरफ़्तार.... देह व्यापार का गोरखधंधा करते , युवक और महिला हुए थे गिरफ्तार....रैकेट ऑपरेट कराने लखनऊ और कोलकाता से आई थी युवतियां...आरोपी UP से गिरफ्तार……..




डेस्क : होटल राजश्री में स्पा की आड़ में देह व्यापार के मामले में फरार आरोपी मोहम्मद शाहिद को इलाहाबाद से किया गया गिरफ्तार दो महिला सहित होटल का मालिक मनीष सिंह पूर्व में हुए थे गिरफ्तार ।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दिनांक 10.07.21 को नेहरू नगर चौक के पास स्थित होटल राजश्री में स्पा की आड़ में देह व्यापार कराए जाने की सूचना पर पुलिस पार्टी ने रेड करवाई किया था । उक्त कार्रवाई के दौरान होटल का संचालक मनीष सिंह और लखनउ तथा कोलकाता से देह व्यापार के लिए लाई हुई लड़कियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया था। जो थाना सुपेला के अपराध क्रमांक 527/2021 धारा 3,4,5 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था ।
जो वर्तमान में दुर्ग केंद्रीय जेल में निरुद्ध है । मामले का अन्य आरोपी मोहम्मद शाहिद जिस पर लड़कियों को बाहर राज्य से बुलाकर देह व्यापार कराए जाने का आरोप था ,और जो होटल का मुलाजिम था , कार्रवाई के दौरान मौके से फरार हो गया था जिसकी तलाश लगातार की जा रही थी। सुपेला थाने की पुलिस की एक टीम को उसकी तलाश में इलाहाबाद भेजा गया था। काफी प्रयास के बाद उसे इलाहाबाद में पकड़ा जा सका । सुपेला पुलिस टीम के द्वारा उसे अभिरक्षा में लेकर दुर्ग लाया गया है तथा संबंधित मामले में उसे गिरफ्तार कर आज दिनांक 03.09.21 को रिमांड पर भेजा जा रहा है । उक्त कार्रवाई के बाद दुर्ग पुलिस लगातार स्पा का काम करने वालों पर कड़ी निगाह रखी हुई है।
पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग के निर्देशन में दिनांक 02.09.21 को भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर श्री आर.के जोशी के मार्गदर्शन में विभिन्न पुलिस टीमों के द्वारा शहर के सभी 16 स्पा सेंटरों में दबिश देकर चेकिंग कार्रवाई की गई थी।
नाम आरोपी-मोहम्मद शाहिद पिता मोहम्मद अकबर उम्र 28 वर्ष निवासी मकान नंबर 621 कटेहरा दरियाबाग थाना अंतरसुइया जिला इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश)
जाने क्या था पूरा मामला
राजश्री होटल में देह व्यापार का गोरख धंधा चलाया जा रहा था। अन्य राज्य से जिस्मफरोशी के इरादे से लड़कियों को लाकर अवैध कार्य किया जा रहा था। पुलिस ने रेड कार्यवाही की। दो लड़कियों और दलाल को हिरासत में लिया गया है। देह व्यापार के लिए अन्य राज्य से लड़कियां लाई गई थी। पुलिस ने दबिश देकर पकड़ा था दलाल भी धरा गया था ।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक दुर्ग पुलिस अधीक्षक को सूचना प्राप्त होने हुआ। राजश्री होटल नेहरू नगर थाना सुपेला में अन्य राज्य से जिस्मफरोशी के इरादे से लड़कियों को लाकर अवैध कार्य कराया जा रहा है। सूचना पर दुर्ग पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना प्रभारी सी तिर्की और सहायक उपनिरीक्षक जलालुद्दीन और सुपेला थाना स्टाफ़ को तत्काल पाइंटर लगाकर तस्दीक़ उपरांत कार्यवाही करने निर्देशित किया था।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक रेड कार्यवाही पर सूचना सही पाया गया और कमरा क्र 106 में दो लड़कियाँ जिनमें एक लख़नऊ और एक कलकता से आकर उक्त कृत्य में पायी गयीं थी । इनके साथ दलाल मनीष राधेश्याम सिंग पिता श्याम सिंग उम्र 26 साल निवासी मोमिनपुरा शीतला चौक को हिरासत में लिया गया था।
नयाभारत को मिली जानकारी के मुताबिक थाना सुपेला में पीटा ऐक्ट की कार्यवाही की जा रही है। होटेल संचालक स्टाफ़ की भूमिका का भी परीक्षण किया जा रहा था।