एक्ट्रेस के यहां 42 करोड़ कैश, 3 किलो सोना: मंत्री की करीबी के घर फिर मिले 20 करोड़ रुपये और 2 करोड़ का गोल्ड... 3 मशीन से गिने नोट... 4 दिन पहले मिले थे 22 करोड़... विदेशी मुद्रा भी जब्त....

Arpita Mukherjee News, ED Raid, School Jobs Scam Bengal: एक बार फिर बंगाल में शिक्षा घोटाले में फंसी एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर पर बड़ी संख्या में पैसे मिले हैं. एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से भी 20 करोड़ के करीब कैश बरामद हुआ है. अमाउंट इतनी ज्यादा है कि ईडी ने नोट गिनने वाली मशीनें मंगवा ली हैं. अभी तक ईडी ने 20 करोड़ के करीब कैश बरामद कर लिया है और तीन किलो सोना भी जब्त किया है. 

एक्ट्रेस के यहां 42 करोड़ कैश, 3 किलो सोना: मंत्री की करीबी के घर फिर मिले 20 करोड़ रुपये और 2 करोड़ का गोल्ड... 3 मशीन से गिने नोट... 4 दिन पहले मिले थे 22 करोड़... विदेशी मुद्रा भी जब्त....
एक्ट्रेस के यहां 42 करोड़ कैश, 3 किलो सोना: मंत्री की करीबी के घर फिर मिले 20 करोड़ रुपये और 2 करोड़ का गोल्ड... 3 मशीन से गिने नोट... 4 दिन पहले मिले थे 22 करोड़... विदेशी मुद्रा भी जब्त....

Arpita Mukherjee News, ED Raid, School Jobs Scam

 

Bengal: एक बार फिर बंगाल में शिक्षा घोटाले में फंसी एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के घर पर बड़ी संख्या में पैसे मिले हैं. एक्ट्रेस अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से भी 20 करोड़ के करीब कैश बरामद हुआ है. अमाउंट इतनी ज्यादा है कि ईडी ने नोट गिनने वाली मशीनें मंगवा ली हैं. अभी तक ईडी ने 20 करोड़ के करीब कैश बरामद कर लिया है और तीन किलो सोना भी जब्त किया है. 

 

अभी तक ईडी ने इस मामले में 42 करोड़ कैश बरामद कर लिया है. विदेशी करेंसी भी जब्त की गई है. पिछली रेड में अर्पिता के घर से 20 से ज्यादा फोन और कई कंपनियों के दस्तावेज भी बरामद किए गए थे. पिछले दिनों कोलकाता के टालीगंज के डायमंड सिटी कांप्लेक्स स्थित अर्पिता के एक फ्लैट में छापेमारी कर ईडी ने 21.90 करोड़ नकद बरामद किए थे. ईडी ने बुधवार को भी कोलकाता से सटे बेलघरिया व कसबा स्थित अर्पिता के दो फ्लैटों समेत छह ठिकानों पर छापेमारी की. 

बेलघरिया स्थित फ्लैट से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है. बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ के बारे में अधिकारी ने बताया कि अर्पिता सहयोग करती नजर आईं लेकिन मंत्री पार्थ चटर्जी ने ऐसा नहीं कर रहे हैं. मालूम हो कि कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआइ सूबे में शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है. वहीं प्रवर्तन निदेशालय भी सक्रिय हो गया है. वह इस घोटाले में मनी ट्रेल पर नजर रख रहा है.

 

जांच एजेंसी की निगरानी में अभी भी कैश की गिनती जारी है. नोट गिनने के लिए तीन मशीनें लगाई गई हैं. इसके अलावा बड़ी मात्रा में ज्वेलरी भी मिली है. ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों पर फिर छापा मारा. पार्थ और अर्पिता के 5 ठिकानों पर ED ने छापा मारा है. ED की टीम ने कोलकाता और उसके आसपास पांच जगहों, उत्तर 24 परगना जिले के बेलघरिया और राजडांगा में बने अर्पिता के ऑफिस, रिश्तेदारों के घर और बाकी फ्लैट्स पर भी छापा मारा