CG: पति के जेल जाने के बाद पत्नी होटल की आड़ में करने लगी ये धंधा, रंगे हाथों पकड़ाई....
After husband went to jail, wife started doing this business under the cover of hotel, caught red handed




नयाभारत डेस्क। पति के अवैध शराब में जेल जाने के बाद पत्नी होटल की आड़ में शराब बेचने लगी। 55 लीटर महुआ शराब जप्त कर महिला को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। दो दिवस पूर्व ही पति से 102 लीटर महुआ देशी शराब जप्त कर रिमांड में भेज गया है। बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला है। बिलासपुर SP रजनेश सिंह द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालो पर लगातार कड़ी कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।
ग्राम मानिक चौरी में आरोपीया रजनी नायक पति जोगी नायक निवासी मानिक चौरी अपने होटल की आड़ में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री हेतु कब्जे में भारी मात्रा में महुआ शराब रखे पाए जाने पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपीया को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। दो दिवस पूर्व ही आरोपीया के पति जोगी नायक को 102 लीटर महुआ,देशी शराब एवम 8200₹ बिक्री रकम जब्त कर रिमांड में भेज गया है।
आरोपीया का नाम
रजनी नायक पति जोगी नायक उम्र 30 साल निवासी मानिक चौरी थाना पचपेड़ी।
जप्ती
कच्ची महुआ शराब 55 लीटर कीमती 11000 रूपए।