Aadhar Card : आधार का बदलना है पता तो कहीं जाने की जरूरत नहीं ! घर बैठे 10 मिनट में हो जाएगा काम, दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर जानिए प्रोसेस....
Aadhar Card: If you want to change the address of Aadhaar, then there is no need to go anywhere! Work will be done in 10 minutes sitting at home, offices will not have to be cut Know the process... Aadhar Card : आधार का बदलना है पता तो कहीं जाने की जरूरत नहीं ! घर बैठे 10 मिनट में हो जाएगा काम, दफ्तरों के नहीं काटने होंगे चक्कर




Aadhar Card Update online :
नया भारत डेस्क : आज की तारीख में आधार के बिना कोई भी जरूरी काम होना मुमकिन नहीं है. आधार आज के समय में बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसके बिना आपके तमाम काम अटक सकते हैं. अगर आप अपने आधार कार्ड में पते को अपडेट कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ही आप आसानी से खुद ही पते को बदल सकते हैं. (Aadhar Card Update online)
जॉब के चलते कुछ-कुछ समय में शहर को बदलना पड़ता है, वहीं किराए के मकान में रह रहे लोगों को भी कई बार मकान बदलने की जरूरत होती है, ऐसे लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्या है कि उनका पता बार-बार बदलता है. बदले हुए पते को डॉक्यूमेंट्स में अपडेट कराना भी एक बड़ा काम है. खासतौर पर आधार तो आज के समय में बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसके बिना आपके तमाम काम अटक सकते हैं. अगर आप भी अपने आधार कार्ड में पते को अपडेट कराना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. घर बैठे ही आप आसानी से खुद ही पते को बदल सकते हैं. यहां जानिए इसका तरीका. (Aadhar Card Update online)
एड्रेस प्रूफ के साथ ऐसे बदलें पता :
- अगर आपके पास एड्रेस प्रूफ है, तो आधार में पता बदलना कोई बड़ी बात नहीं.
- इसके लिए आपको सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाना होगा.
- लॉगिन करने के लिए आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर, कैप्चा कोड आदि मांगी गई जानकारी को फिल करें और सेंड OTP पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे डालकर लॉगिन करें.
- आधार अपडेट के विकल्प पर जाएं और प्रोसीड टू आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अगले पेज पर एड्रेस पर सिलेक्ट करें और प्रोसीड टू आधार अपडेट के ऑप्शन पर जाएं.
- क्लिक करने के बाद आपके सामने मौजूदा पता लिखा हुआ आ जाएगा. साथ ही आप जो एड्रेस अपडेट करना चाहते हैं उसका ऑप्शन आएगा.
- यहां आप उस पते की डीटेल्स भरें जो आप अपडेट करना चाहते हैं. इसके बाद आपको वो डॉक्यूमेंट जमा करना होगा, जिस पर आपका अपडेटेड एड्रेस लिखा हो. आप पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड और राशन कार्ड आदि जमा कर सकते हैं.
- इसके बाद आपको नीचे दिए दोनों चेक बॉक्स पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन आएगा. यहां आपको 50 रुपए का पेमेंट करना होगा.
- पेमेंट आप UPI नेट बैंकिंग या कार्ड किसी से भी कर सकते हैं. पेमेंट के बाद आपको एक रसीद मिल जाएगी.
- महीनेभर में आपका आधार अपडेट हो जाएगा. (Aadhar Card Update online)
एड्रेस प्रूफ न होने पर क्या करें :
अगर आपके पास आधार कार्ड में पता अपडेट करने के लिए कोई एड्रेस प्रूफ नहीं है, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं. इस स्थिति में UIDAI परिवार के मुखिया (Head Of Family) की इजाजत से आधार में ऑनलाइन पता अपडेट करने की सुविधा भी देता है. यहां जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा. (Aadhar Card Update online)
- इस स्थिति में भी सबसे पहले आपको myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा.
- पहले की तरह अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड वगैरह डालकर लॉगइन करें और सेंड ओटीपी के विकल्प पर क्लिक कर दें.
- ओटीपी आने पर इसे डालकर लॉगइन करें. इसके बाद ऑनलाइन अपडेट सर्विस के ऑप्शन पर जाएं.
- इसके बाद आपको Head Of Family (HOF) बेस्ड आधार पर क्लिक करके परिवार के मुखिया का आधार नंबर दर्ज करना है.
- इसके बाद 50 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा और HOF के पास एड्रेस अपडेट की रिक्वेस्ट भेजी जाएगी.
- जब HOF आपकी रिक्वेस्ट को अप्रूव कर देगा, तो आपके आधार का पता बदलने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी और कुछ समय बाद आधार का नया पता अपडेट हो जाएगा.
- लेकिन अगर रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो गई, तो पता नहीं बदल पाएगा. (Aadhar Card Update online)