पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दुकान का ताला तोड़ चोरी करने वाले शातिर चोर चढ़े पंडरिया पुलिस के हत्थे।

पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दुकान का ताला तोड़ चोरी करने वाले शातिर चोर चढ़े पंडरिया पुलिस के हत्थे।
पंडरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दुकान का ताला तोड़ चोरी करने वाले शातिर चोर चढ़े पंडरिया पुलिस के हत्थे।

 

 

पंडरिया/ प्रार्थी दीपक धुर्वे ने थाना पण्डरिया में रिपोर्ट दर्ज़ कराया कि दिनांक 05-11-2022 व दिनांक 06-11-2022 के रात्रि मैं ग्राम अमरपुर में प्रार्थी के दुकान का ताला तोडकर दुकान में रखे मानिटर,सीपूयी,की-बोर्ड,मोबाईल एसेसिरिज पार्टस,राशन सामग्री व नगदी रकम कीमती करीबन 30000/-रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में चोरी कर ले गया है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 321/22 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया. एवं प्रार्थी पुनीत ऊर्फ पुनाराम साहू ने रिपोर्ट दर्ज़ कराया कि दिनांक 05-11-2022 व दिनांक 06-11-2022 के दरम्यान ग्राम खैरडोंगरी में प्रार्थी के मोटर सायकल रिपेयरिंग व ऑटो पार्ट्स पार्टस की दुकान का ताला तोड कर दुकान में रखे मोटर सायकल इंजिन आयल,बैट्री ,टूल्स पाना व नगदी रकम कुल 18000/-रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा रात्रि में चोरी करके ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 325/22 धारा 457,380 भादवि0 कायम किया गया. चोरी की घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी द्वारा थाना स्तर पर टीम गठीत कर व आरोपियों की पतासाजी हेतु क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया, पता साजी के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिला की गांव का शंकर साहू दो दिन पहले बिलासपुर से आया था और अब दिखाई नहीं दे रहा है उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी घुमते देखा गया है उन लोगो की गतिविधिया कुछ ठीक नहीं लग रहा था जिस पर संदेह के आधार पर शंकर साहू का खोजबीन चालू किया गया तो पता चला की बिलासपुर चला गया है। जिसको ढूंढने रात को पुलिस टीम बिलासपुर रवाना किया गया जो संदेही शंकर पिता घनाराम साहू उम्र 27 साल साकिन तिलईभाठ थाना कुंडा जिला कबीरधाम हाल मुकाम हाऊसिंगबोर्ड कालोनी अशोक नगर बिलासपुर के पते पर दबिश दिया गया जो घर पर मिला पूछताछ करने पर अपचारी बालक के साथ चोरी करना स्वीकार किया व अपने साथ ग्राम अमरपुर का एक अन्य साथी लक्ष्मण साहू पिता मेहतरू साहू उम्र 50 वर्ष को शामिल होना बताये जिससे कडाई से पूछताछ करने पर उक्त अपराध को अंजाम देने में उक्त आरोपीगण का साथ देना स्वीकार किया। आरोपीगण के निशादेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया एवं पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से आरोपियों को आज दिनांक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहाँ से रिमांड पर जेल दाखिल किया गया