कर्मचारियों को जल्द मिलेगा Good News! 18 महीने के DA Arrear पर ताजा अपडेट, एकमुश्त खाते में आएगी राशि?
अगर 18 महीने के एरियर पर बात बनती है, तो 11% का एकमुश्त एरियर दिया जाएगा। डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगा। 7th pay commission employees will get relief in august update on pending 18 months da arrears up to 2 20 lakh will come in account Employees will soon get Good News! Latest update on 18 months DA Arrear, amount will come in lump sum account?




7th pay commission employees will get relief in august update on pending 18 months da arrears up to 2 20 lakh will come in account
डेस्क रिपोर्ट। जैसे जैसे जुलाई का महीना बीत रहा है वैसे वैसे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों ( Central Government employees-Pensioners) की 18 महीने के बकाया डीए एरियर को लेकर उम्मीदें और आस बढ़ती जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्मचारी-पेंशनर्स संगठन लगातार सरकार से संपर्क बनाए हुए है और इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाने की मांग कर रहे है। संभावना जताई जा रही है कि अगस्त में केन्द्र की मोदी सरकार महंगाई भत्ते के साथ बकाया डीए एरियर पर भी फैसला ले सकती है और कर्मचारियों को एकमुश्त राशि भुगतान की जा सकती है।(7th pay commission employees)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त में केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के डीए एरियर (18 months DA Arrear) का रास्ता साफ हो सकता है।3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर भी विचार किया जा सकता है।इस संबंध में हाल ही में पेंशनर्स संगठन ने पीएम नरेन्द्र मोदी को हल करने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है और जेसीएम ने सरकार से जल्द राशि जारी करने का आग्रह किया है। वही वित्त मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और व्यय विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त सलाहकार तंत्र (JCM) की जल्द एक बैठक होने की चर्चा है,हालांकि अभी तक सरकार की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नही की गई है।।(7th pay commission employees)
दरअसल, केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में 11 फीसदी महंगाई भत्ते (7th Pay Commission) बढ़ाया था, इसके बाद दो बार फिर इजाफा हुआ, इस दौरान केन्द्रीय कर्मचारियों के जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक का डीए का एरियर बकाया रह गया था, जिस पर फैसला होना बाकी है। इसको लेकर नेशनल काउंसिल ऑफ JCM की लगातार सरकार से बातचीत चल रही है और मांग की है कि जब भी एरियर का भुगतान हो 11 फीसदी का एकमुश्त एरियर दिया जाए। माना जा रहा है कि कर्मचारियों के लगातार बढते दबाव के कारण मोदी सरकार एरियर पर फिर विचार कर सकती है। फिलहाल कर्मचारियों को बेसिक सैलरी पर 34% की दर से डीए का भुगतान किया जा रहा है।।(7th pay commission employees)
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर 18 महीने के एरियर पर बात बनती है, तो 11% का एकमुश्त एरियर दिया जाएगा। डीए एरियर का पैसा कर्मचारियों को उनकी सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगा। अगर एरियर का भुगतान होता है तो लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपए से 2,15,900 रुपए) तक, लेवल-14 (पे-स्केल) का 1,44,200 रुपए से 2,18,200 रुपए तक।अगर कर्मचारी का मूल वेतन 18,000 रुपये है, उसे 3 महीने के हिसाब से बकाया डीए एरियर (4,320+3,240+4,320) = 11,880 होगा।अगर 56,000 रुपये है उसे 3 महीने का (13,656 + 10,242 + 13,656) = 37,554 रुपये का डीए एरियर मिलेगा।।(7th pay commission employees)