थाना चिल्फी पुलिस की कार्यवाही गांजा तस्कर गिरफ्तार।




कवर्धा/ थाना चिल्फी पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि एक काले रंग के रॉयल एनफील्ड मो. सा. में एक व्यक्ति गांजा रखकर कवर्धा चिल्फी के रास्ते बिछिया (म. प्र.) तरफ जा रहा है. जिस पर डीएसपी नक्सल सतीश धुर्वे, थाना प्रभारी उमाशंकर राठौर को सूचना कि तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकाने निर्देशित किया गया, जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना चिल्पी पुलिस टीम द्वारा NH-30 आबकारी चेक पोस्ट के पास नाकाबंदी कर चेकिंग किया जा रहा था चेकिंग दौरान मूखबीर के बताए अनुसार एक व्यक्ति काले रंग की मोटरसाइकिल में घाटी की तरफ से आते दिखा जिसे रोका गया जो भागने का प्रयास करने लगा.जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया. पूछताछ पर अपना नाम महाबली झरिया पिता नंद राम झरिया उम्र 27 वर्ष ग्राम मांगाबेली थाना बिछिया जिला मंडला मध्य प्रदेश का होना बताया. पुलिस टीम द्वारा आरोपी के मोटरसाइकिल का तलासी लेने पर सीट के नीचे बॉक्स बनाकर बॉक्स में रखा हुआ गांजा 6.300 कि ग्रा. मिला, एवं आरोपी के जेब से एक धारदार चाकू, मोबाइल बरामद हुआ। आरोपी के कब्जे से 6.300 कि. ग्रा. गांजा , एक धारदार चाकू,एक ओप्पो मोबाइल,घटना में प्रयुक्त रॉयल एनफील्ड मो. सा. कुल कीमती 2,55,000 ₹ जप्त कर आरोपी को NDPS एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।