गौरकापा के मंदिर मे चलाया गया स्वच्छता अभियान।




कवर्धा/विकासखंड पंडरिया के दुल्लापुर बाजार के आश्रित गांव गौरकापा मे स्वच्छता अभियान चलाया गया. इसमें स्वच्छ भारत मिशन के कर्मचारियों एवं पंचायत के जनप्रतिनिधि के सहयोग से नवरात्रि पर्व पर मंदिर प्रांगड़ के चारो तरफ कि साफ सफाई कि गई।
स्वच्छता अभियान के तहत पुरे मंदिर परिसर कि दर्जनों लोगो ने घंटो सफाई कि गई। विकासखंड समन्वयक पंचू राम टंडन पवन तिवारी एवं नरेश बंजारे ने बताया कि विभागीय उच्च स्तरीय अधिकारियो के निर्देश पर सफाई अभियान चलाया जाना था। स्वच्छता के लिए विकासखंड से एक मंदिर का चयन करना था जिसमे हमारी टीम द्वारा गौरकापा मंदिर का चयन किया गया क्योंकि नवरात्रि पर्व पर यहां हजारों कि संख्या मे श्रद्धांलु लोग पहुंचते है क्षेत्र के लोगो का आस्था का केंद्र बन चुके मंदिर का चयन किया गया।
मंदिर ट्रस्ट के मुख्य महंत विवेक गिरी गोस्वामी ने बताया कि स्वच्छता अभियान बहुत जरूरी है मनुष्य अपने शरीर को जिस तरह से साफ सफाई रखते है ठीक उसी प्रकार मंदिरो विद्यालयों सार्वजनिक जगहों को भी साफ सफाई रखनी चाहिए हम सब के लिए स्वच्छता बहुत ही जरूरी है। स्वच्छता कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि थानु राम साहू विकास तिवारी जिया राम ध्रुव बेदू भारती एवं आसपास के लोगो का सहयोग रहा।