राशन सामग्री लेकर कांवरियों के साथ चलने वाली पिकअप वाहन का ब्रेक हुआ फेल कांवरियों को आई चोट।




कवर्धा/पंडरिया ब्लाक के कुई कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलमी घाटी में राशन सामग्री व कांवरियों का सामान लेकर साथ में चलने वाली पिकअप वाहन का अचानक ब्रेक फेल हो गया जिसके चलते ड्राइवर अपनी नियंत्रण गाड़ी से खो बैठा व गाड़ी पास के गड्ढे में जा गिरी गनीमत ये रही कि गाड़ी में मात्र 4 से 5 लोग ही बैठे थे बाकी कावड़िए गाड़ी के साथ-साथ पैदल चल रहे थे जिसके चलते बड़ा हादसा होते-होते टल गया गाड़ी में बैठे श्रद्धालुओं को मामूली चोटे आई है जानकारी होने पर कुकदुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची व उनके द्वारा उपचार का व्यवस्था किया गया
एसआई वर्मा ने बतलाया सभी कांवरिये मुंगेली जिले के ग्राम पौनी से अमरकंटक की ओर जा रहे थे। अचानक ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया, सभी कांवरिये सुरक्षित हैं घायलों को मामूली चोटे आई है उनका उपचार किया जा रहा है सभी सुरक्षित हैं।