5 मौतें बड़ा हादसा ब्रेकिंग : रामनवमी पर बड़ा हादसा, मंदिर की बावड़ी की छत धंसी, 25 से ज्यादा लोग कुएं में गिरे, मचा हड़कंप, रेस्क्यू जारी…
बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। बावड़ी की छत धंसने से पांच लोगों की मौत हो गई।




The roof of the stepwell of the temple caved in
नया भारत डेस्क : बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। बावड़ी की छत धंसने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा भी है। 40 फीट गहरी बावड़ी में करीब 25 लोग गिर गए थे। पुलिस ने रस्सियों से 18 लोगों को बाहर निकाल लिया। इनमें दो बच्चियां और सात महिलाएं हैं। कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है। बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है।
लोगों को बचाने का प्रयास:
बावड़ी के ऊपर की छत धंसने से गिरे लोगों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद भी काफी देर तक मौके पर फायर बिग्रेड, एम्बुलेंस और 108 गाड़ियां नहीं पहुंची। देर से पहुंची रेस्क्यू टीम ने लोगों को बचाने का प्रयास किया और दबे हुए युवक को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि, मन्दिर में हवन चल रहा था इस दौरान लोग छज्जे पर बैठे थे। ऐसे में अचानक ऊपर की जमीन धंस गई और ये हादसा हो गया।
मौके पर कलेक्टर एसडीएम व पुलिस फोर्स मौजूद पांच एम्बुलेंस भी मौजूद
बता दें, इस हादसे में दबे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है उनकी सुरक्षा के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है इधर इस हादसे की सूचना मिलते ही इंदौर के कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. एसडीएम व पुलिस फोर्स मौजूद पांच एम्बुलेंस भी मौजूद है। खबर मिली है कि, अभी तक कई लोगों को बावड़ी से निकाला गया है और उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है।
मंदिर स्थित बावड़ी में कुछ श्रद्धालुओं की फंसे होने की घटना का CM ने लिया संज्ञान
एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बेलेश्वर महादेव मंदिर स्थित बावड़ी में कुछ श्रद्धालुओं की फंसे होने की घटना का संज्ञान लिया है। इंदौर कलेक्टर इंदौर कमिश्नर से सीएम ने फोन पर चर्चा कर रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं, मुख्यमंत्री कार्यालय, इंदौर जिला प्रशासन से निरंतर संपर्क में है।
-
इंदौर पुलिस के आला अधिकारी, जिला प्रशासन के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद है
-
श्रद्धालुओं को निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं, बावड़ी से कुछ लोगो का रेस्क्यू अब तक किया जा चुका है।