3 Months Free Recharge : खुशखबरी ! रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की खुशी में Jio, Airtel और Vi यूजर्स को मिल रहा है 3 महीने का रिचार्ज फ्री, लेकिन…
3 Months Free Recharge : Good News! Jio, Airtel and Vi users are getting 3 months free recharge in the joy of having record vaccination, but… 3 Months Free Recharge : खुशखबरी ! रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की खुशी में Jio, Airtel और Vi यूजर्स को मिल रहा है 3 महीने का रिचार्ज फ्री, लेकिन…




3 Months Free Recharge:
भारतीय दोनों डोज लगने पर खुश हैं लेकिन इसके दूसरी ओर देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की खुशी में Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea अपने यूजर्स को 3 महीने का Recharge Free दे रही है, ऐसा मैसेज WhatsApp पर वायरल हो रहा है।
WhatsApp पर एक मैसेज इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है कि “देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन होने की खुशी में सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का रिचार्ज फ्री में दिया जा रहा है।” इस मैसेज में कहा गया है कि, “अगर आपके पास Jio, Airtel या Vi सिम है तो आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।” इस मैसेज में फ्री रिचार्ज प्राप्त करने के लिए लिंक भी दिया गया है। जिस तरह आपको 3 महीने का फ्री रिचार्ज पढ़कर बहुत अच्छा लगा, ठीक उसी तरह यह मैसेज पाने वाले लोग भी बड़े चाव से लिंक पर क्लिक कर रहे हैं और ठगी का शिकार हो रहे हैं। (3 Months Free Recharge)
ऑफर के नाम पर चूना :
जी हां, कोई भी टेलीकॉम कंपनी अपने किसी भी यूजर को 3 महीने का रिचार्ज फ्री नहीं दे रही है। रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के नाम से यह फ्रॉड मैसेज व्हाट्सऐप पर फैलाया जा रहा है और भोले भाले लोग इस स्कैम का शिकार हो रहे हैं। इस तरह के मैसेज में दिया जाने लिंक लोगों के फोन को हैक करने के जरिया भी बन सकता है जो फोन में मौजूद आपकी बैंकिंग डिटेल, आईडी, पासवर्ड व अन्य जरूरी डाटा को चोरी करके आपको बड़ा भारी झटका दे सकता है। (3 Months Free Recharge)
दिखाए समझदारी और जिम्मेदारी :
अगर आपको पास भी इस तरह से मैसेज आते हैं तो उनमें मौजूद लिंक पर क्लिक करने से पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यह पुष्टि कर लें कि क्या सच में कोई ऑफर या स्किम शुरू की गई है या फिर महज से फ्रॉड है। हर कंपनी अपने ऑफर्स इत्यादि की जानकारी कंपनी की वेबसाइट, ऐप या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करती है।
जब आप कंफर्म हो जाएं कि यह सिर्फ झूठ और फ्रॉड है तो जिम्मेदार नागरिक की तरह उस मैसेज को अपने फोन से डिलीट कर दें और किसी अन्य व्यक्ति को बिल्कुल भी फॉरवर्ड न करें। और इसके साथ साथ जिस व्यक्ति की ओर से आपको मैसेज प्राप्त हुआ है। (3 Months Free Recharge)