CG- शिक्षिकाओं का तबादला रूका: CM भूपेश से छात्रा ने किया अनुरोध, मुख्यमंत्री ने ट्रांसफर रोकने के निर्देश दिए, तीसरी की छात्रा ने अंग्रेजी में बताई संविधान की प्रस्तावना, CM हुए गदगद....
महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रा के अनुरोध पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अमलीडीह की दो स्थानांतरित शिक्षिका का ट्रांसफर रोकने के निर्देश दिए। ग्राम अमलीडीह उच्च माध्यमिक शाला की दो छात्राओं ने मुख्यमंत्री से अपने स्कूल की दो शिक्षिकाओं के हुए तबादले को रोकने की मांग की। जिस पर तत्काल कार्यवाही कर स्थानांतरण रोकने के आदेश कलेक्टर को दिए गए।




Transfer of Two female teachers stopped
महासमुंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छात्रा के अनुरोध पर शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अमलीडीह की दो स्थानांतरित शिक्षिका का ट्रांसफर रोकने के निर्देश दिए। ग्राम अमलीडीह उच्च माध्यमिक शाला की दो छात्राओं ने मुख्यमंत्री से अपने स्कूल की दो शिक्षिकाओं के हुए तबादले को रोकने की मांग की। जिस पर तत्काल कार्यवाही कर स्थानांतरण रोकने के आदेश कलेक्टर को दिए गए।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल कक्षा तीसरी की छात्रा प्रज्ञा साहू ने मुख्यमंत्री को संविधान की प्रस्तावना अंग्रेजी में बताई। इस पर मुख्यमंत्री ने ताली बजाकर उसका उत्साहवर्धन किया और कहा कि सबको संविधान की जानकारी होनी चाहिए। स्वामी आत्मानंद स्कूल पिथौरा की छात्रा कृति साहू ने अंग्रेजी में बात करते हुए बताया कि वह कक्षा 12वीं में पढ़ती है, पहले 80 हजार रूपए फीस लगता था, अब निःशुल्क है।
मुख्यमंत्री ने स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा को बताया कि आधुनिक युग में एक दिन छत्तीसगढ़ी में, एक पीरियड संस्कृत में पढ़ाते हैं। मुख्यमंत्री ने ग्राम भोकलूडीह के सरपंच के आग्रह पर नया स्कूल भवन तत्काल स्वीकृत करने के निर्देश दिए। छात्रा प्रभारानी पटनायक ने मुख्यमंत्री पर आधारित स्वरचित कविता सुनाई।