धिति द्वारा उद्यम का सफल आयोजन, विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति का शहरवासियों ने लिया आनंद लोगों ने आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की....

Successful organization of the enterprise by Dhiti. City residents enjoyed the various cultural presentations and praised the event wholeheartedly.

धिति द्वारा उद्यम का सफल आयोजन, विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति का शहरवासियों ने लिया आनंद लोगों ने आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की....
धिति द्वारा उद्यम का सफल आयोजन, विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुति का शहरवासियों ने लिया आनंद लोगों ने आयोजन की मुक्तकंठ से प्रशंसा की....

नया भारत डेस्क : प्रतिष्ठित समाजसेवी व स्वयंसेवी संस्था धिति वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा वर्ष भर के विविध समाज हित के कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराने व समाज के विभिन्न वर्गों को प्रेरित करने के उद्देश्य से सालाना जलसे उद्यम के पाँचवें संस्करण(2023-24) का दो दिवसीय (6 एवम 7 जनवरी 2024 ) शानदार आयोजन रिवर व्यू में शनिवार व रविवार को सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. गौरतलब है कि उद्यम के पाँचवें संस्करण का थीम इस बार मिशन लाइफ ( रिड्यूस, रीसायकल व रीइमेजिन ) रहा.

1fc7a6a4-01a9-4d38-a547-18b103f78262
2cbab754-22a2-410b-9fe7-94a48163cdfe
47b7a020-8229-4131-9b6c-c78f7e8e5573
6ae76eed-8620-4a39-9009-e3a3f5689093

विदित हो कि इस आयोजन के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशाल श्रृंखला आयोजित की गई, जिसमें पहले दिन पद्मश्री डॉ. सुरेंद्र दुबे की महत्वपूर्ण उपस्थिति में युवा कवि रिकी बिंदास, शायर हर्षराज हर्ष, युवा कवि ईशान शर्मा व अभिषेक पांडेय ने कवि सम्मेलन में देर रात तक श्रोताओं को अपनी कविताओं से बांधे रखा. शहर की न्यू डे बैंड, नर्तन ग्रुप व अनेक युवा प्रतिभाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित सैकड़ों लोगों का मन मोह लिया. द्वितीय दिवस शहर की युवा कथक साधिका आँचल पांडेय व उदिता चक्रबर्ती ने उम्दा प्रस्तुति दी. अर्चिन्स ग्रुप द्वारा नुक्कड़, एहसास बैंड द्वारा सांगीतिक प्रस्तुति पश्चात देर रात तक शहरवासियों ने सूफी गायक नरिंदर पाल सिंह निन्दर की गायकी का आनंद लिया. दोनों दिवस के आयोजन का आरजे संस्कृति सिंह ने सफल मंच संचालन किया.


कार्यक्रम के दौरान शहर विधायक अमर अग्रवाल, स्पिक मैके के राज्य समन्वयक अजय श्रीवास्तव, संस्कृति कर्मी आशीष राज सिंघानिया एवम प्रमुख अतिथि डॉ. ज्योत्सना मिश्रा
( बायोटेक्नोलॉजिस्ट और सामाजिक कार्यकर्ता।भिलाई-दुर्ग,) एवम माननीय पंकज कुमार पाठक( सेक्शन ऑफिसर, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार) के साथ साथ अन्य  अतिथियों ने कलाकारों व सहयोगी संस्थाओं का सम्मान भी किया. अंत में आयोजन प्रमुख सत्येंद्र सिंह व शिवम सिंह ने आभार प्रदर्शन किया.