CG - युवक-युवती का मिला कंकाल : 40 दिन से लापता थे युवक-युवती, जंगल में पेड़ पर लटके मिले कंकाल, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस.....
जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के गोबरा जंगल में युवक और युवती का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।




गरियाबंद। जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के गोबरा जंगल में युवक और युवती का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है। साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची है। यह मामला मैनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, 40 दिन पहले मैनपुर थाना क्षेत्र के 21 वर्षीय भूमिका और तुहामेटा के 20 वर्षीय लक्षमन मरकाम के लापता होने की सूचना पर मैनपुर पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर पता तलाश कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि गोबरा जंगल में कुछ संदिग्ध शव मिले हैं। मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम को भेजा गया, जहां पेड़ पर लटके हुए और नीचे पड़े कंकाल के अवशेष बरामद हुए।
शवों की पहचान घटनास्थल पर पड़े बैग में मिले आधार कार्ड से की गई। प्रारंभिक जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।