CG भरभराकर गिरा मंच VIDEO : कांग्रेस की मशाल रैली में टूटा मंच,ओवर लोड होने की वजह से हादसा…PCC चीफ सहित कई विधायक नेता मंच से गिरे…कईयों को,देखिए विडियो…

भरभरा कर ढहा कांग्रेस का मंच, कई नेता जमीन पर गिरे

CG भरभराकर गिरा मंच VIDEO : कांग्रेस की मशाल रैली में टूटा मंच,ओवर लोड होने की वजह से हादसा…PCC चीफ सहित कई विधायक नेता मंच से गिरे…कईयों को,देखिए विडियो…
CG भरभराकर गिरा मंच VIDEO : कांग्रेस की मशाल रैली में टूटा मंच,ओवर लोड होने की वजह से हादसा…PCC चीफ सहित कई विधायक नेता मंच से गिरे…कईयों को,देखिए विडियो…

बिलासपुर : बिलासपुर में कांग्रेस की जय भारत सत्याग्रह मशाल रैली के समापन में आज एक हादसा हो गया। रैली के समापन में देवकीनंदन चौक पर बने विशाल मंच पर बड़े नेताओं के साथ इतने अधिक लोग चल गए कि मंच उनका भार वाहन न कर सका और ढह गया। 

 

जिस समय मंच ढहा उस वक्त उस पर कई बड़े नेता मौजूद थे। मंच ढहने के साथ सभी नेता भी नीचे जमीन पर जा गिरे। गनीमत यह रही कि इसमें किसी को गंभीर चोट नहीं आई। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

 

 

जिस समय यह हादसा हुआ उस समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, चंदन यादव, चंद्रप्रकाश बाजपेई शहर विधायक शैलेश पांडे, आशीष सिंह तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर और अनेक कांग्रेसी नेताओं सहित कुछ पत्रकार भी मंच पर मौजूद थे।