Chhattisgarh: दफन हुए रिश्ते.... बेटे ने मां का न्यूड वीडियो किया वायरल.... पिता ने अपने बेटे से पत्नी का बनवाया न्यूड वीडियो.... बेटे ने ही वायरल कर दिया मां का अश्लील वीडियो.... पुलिस ने पकड़ा तो हुआ ये हैरान करने वाला खुलासा.....
Son made mother porn video viral police caught made shocking disclosure




..
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मारवाही (GPM) जिले के गौरेला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने बेटे और पति के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया। महिला का आरोप है कि उसके 19 वर्षीय बेटे ने उसके निजी पलों के वीडियो को वायरल कर दिया है। महिला का यह भी कहना है कि उसने यह वीडियो अपने पति के कहने पर रिकॉर्ड किया था। पुलिस ने महिला के पति और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। 19 साल के बेटे ने अपनी मां का निजी पलों यानि अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हैरानी की बात यह है कि ये सब उसने अपने पिता कहने पर किया।
महिला ने 'निजी पलों' का यह वीडियो अपने पति के कहने पर बनाया था। फिलहाल पति-पत्नी दोनों अलग रहते हैं। महिला ने इस संबंध में दोनों के खिलाफ गौरेला थाने में मामला दर्ज कराया है। गौरेला निवासी 45 साल की महिला का अपने पति से विवाद है। इसके चलते वह अक्सर मायके चली जाती है। पिछले दिनों वह ससुराल लौटी तो 19 साल के बेटे ने मोबाइल खराब होने की बात कही। महिला से उसका मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए ले लिया। कुछ समय बाद उसने मां का मोबाइल लौटा दिया।
इससे पहले बेटे ने मां के मोबाइल से उस वीडियो काे अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया। महिला ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल लेने के बाद बेटे ने वीडियो देख लिया था। इसके बाद पिता के साथ मिलकर रिश्तेदारों में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद जब उसको पता चला तो अपने बेटे व पति से पूछताछ की। हालांकि दोनों ने इस पर कुछ नहीं बोला। इस पर महिला ने बुधवार को थाने में FIR लिखवा दी। इसके बाद से बाप-बेटे फरार हो गए थे। महिला का कहना है कि बहुत दिन पहले उसके पति ने ही यह वीडियो बनवाया था।
पुलिस ने बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में बेटे ने बताया कि मम्मी और पापा को अक्सर झगड़ा होता था। वह इनके बीच विवाद को खत्म करना चाहता था। इसके लिए उसने वीडियो अपनी मौसी को भेजा था। जिससे वह बता सके कि मां गंदा काम करती है, इसी के चलते उसका पापा से झगड़ा होता है। उसे नहीं पता था कि वीडियो वायरल हो जाएगा। फिलहाल गौरेला पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईटी एक्ट के अलावा और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।