CG - तहसीलदार और नायब तहसीलदार को शो-काॅज नोटिस: पटवारी के खिलाफ कार्रवाई और रीडर के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश... यहां कलेक्टर ने जताई नाराजगी....

Show-cause notice to Tehsildar and Naib Tehsildar, Action against Patwari and instructions to stop salary increase of Reader, Collector expressed his displeasure *लंबित राजस्व प्रकरणों पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी* *धरसींवा तहसीलदार और नायब तहसीलदार को शो-काॅज नोटिस* *रीडर के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश* *उरला पटवारी के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश* *कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने किया तहसील कार्यालय का निरीक्षण*

CG -  तहसीलदार और नायब तहसीलदार को शो-काॅज नोटिस: पटवारी के खिलाफ कार्रवाई और रीडर के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश... यहां कलेक्टर ने जताई नाराजगी....
CG - तहसीलदार और नायब तहसीलदार को शो-काॅज नोटिस: पटवारी के खिलाफ कार्रवाई और रीडर के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश... यहां कलेक्टर ने जताई नाराजगी....

Show-cause notice to Tehsildar and Naib Tehsildar

रायपुर 2 जुलाई 2024। कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने धरसींवा तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। कलेक्टर ने राजस्व के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताई और धरसींवा तहसीलदार व नायब तहसीलदार को शो-काॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कार्य में लापरवाही पर रीडर के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए और पटवारी के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। 

कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह आज धरसींवा तहसील में राजस्व प्रकरणों की विस्तृत जानकारी ली और पंजी-अभिलेख का अवलोकन किया। लंबित प्रकरणों की सिलसिलेवार जानकारी ली। कलेक्टर ने फाइलों को देखा और अधूरे दस्तावेज संलग्न होने पर नाराजगी जताई। कलेक्टर ने खुद कार्यालय के आलमारी को खोलकर फाइलों की पड़ताल की। इस दौरान भारी कमियां मिलने पर धरसींवा तहसीलदार जयेंद्र सिंह और नायब तहसीलदार संदीप सिंह राजपूत को शो-काॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही रीडर दिलीप घोष और मिथिलेश ध्रुव के वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के तहत पटवारी प्रतिवेदन नहीं देने पर उरला पटवारी दिलीप नायक के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए है। कलेक्टर डाॅ. सिंह ने कहा कि सभी रिकाॅर्ड दुरूस्त किया जाए और राजस्व प्रकरणों की कार्रवाई जल्द सुनिश्चित की जाए। किसी भी प्रकरणों में लेट-लतीफी न की जाएं। आम नागरिकों के आवेदनों की सुनवाई कर जल्द से जल्द निराकरण किया जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप, सहायक कलेक्टर अनुपमा आनंद व एसडीएम नंदकुमार चौबे भी उपस्थित थे।