बेमेतरा जिला के पीपर भट्ठा में चल रहा मानस दर्शन ...अयोध्या धाम से पहुचे मा मंदाकिनी श्री रामकिंकर ..प्रथम दिवस में कथा श्रवण पान करने पहुचे सांसद एवम पूर्व विधायक




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:विदित हो की मानस दर्शन जीवन अर्पण छ ग के त्तवावधान में ग्राम पीपर भट्ठा में मानस पियूष वर्षण , अलंकरण एवम दिव्य श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है क्षेत्र में कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह है प्रति दिवस कथा श्रवण पान करने छत्तीसगढ़ के 33 जिलों से हजारों की संख्या में राम भक्तो का आगमन हो रहा है जहा राम भक्त सेवा समिति के सभी सदस्य सहित बिहारी यादव विष्णु साहू लक्ष्मण चौहान लखन वर्मा, थलेश्वर साहू , रमेश साहू, सीताराम साहू मनोहर दास मानिकपुरी दीपक साहू हनुमान राम सहित महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्य राम भक्तों की सेवा में जुटे हुए हैं कार्यक्रम में संयोजक मंडल निर्णायक जिला संयोजक मानश दर्शन जीवन अर्पण की महत्वपूर्ण भूमिका है यह जानकारी डी एल सिन्हा जिला बेमेतरा ने दिया ।