Rajasthan Budget 2023: मुख्यमंत्री ने पढ़ दिया पुराना बजट... मंत्री ने टोका... भारी हंगामा... CM ने मांगी माफी... चुनाव से पहले गहलोत ने भी चला योगी वाला दांव... दाल, नमक से मसाला तक मुफ्त देगी सरकार... पढ़िए बड़े ऐलान.....

सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि राजस्थान में युवाओं के लिए सभी भर्ती परीक्षाओं में शुल्क नहीं लगेगा. पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी. सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज लगेगा 200 करोड़ का प्रावधान. सरकारी कॉलेज कैंपस में जॉब फेयर लगेंगे 100 जॉब फेयर आयोजित होंगे

Rajasthan Budget 2023: मुख्यमंत्री ने पढ़ दिया पुराना बजट... मंत्री ने टोका... भारी हंगामा... CM ने मांगी माफी... चुनाव से पहले गहलोत ने भी चला योगी वाला दांव... दाल, नमक से मसाला तक मुफ्त देगी सरकार... पढ़िए बड़े ऐलान.....
Rajasthan Budget 2023: मुख्यमंत्री ने पढ़ दिया पुराना बजट... मंत्री ने टोका... भारी हंगामा... CM ने मांगी माफी... चुनाव से पहले गहलोत ने भी चला योगी वाला दांव... दाल, नमक से मसाला तक मुफ्त देगी सरकार... पढ़िए बड़े ऐलान.....

Rajasthan Budget 2023, CM reads old budget, Ashok Gehlot announces Budget 

Rajasthan: सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर विधानसभा में बजट प्रस्तुत किए पहले उन्होंने पुराना बजट पढ़ दिया. इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना पिछले बजट में लागू करने के बावजूद इस बजट भाषण में फिर से गहलोत ने इसका एलान किया. गहलोत की गलती का पता चलते ही सदन में विपक्ष ने शोर-शराबा कर दिया, जिससे बजट भाषण को रोकना पड़ा. बजट पेश करते वक्त अशोक गहलोत अचानक रुक गए. करीब तीस सेकंड के बाद उन्हें समझ में आया कि जो बजट पढ़ रहे हैं, वह पुराना है.

इस दौरान विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद अशोक गहलोत ने धीरे से माफी भी मांगी. नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ये बजट पेश नहीं हो सकता है, पेश होने से पहले ही लीक हो गया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि जो मुख्यमंत्री पुराने बजट को पढ़ सकता है, आप समझ सकते हैं उसके हाथ में राज्य कितना सुरक्षित है सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि बजट लीक बहुत बड़ी घटना होती है. कृपा करके उसकी विश्वसनीयता बनाए रखे. एक एक्स्ट्रा पेज आ गया लेकिन आपको बजट भाषण की जो प्रति दी जाएगी वो यही होगी जो मैं पढ़ रहा था.

उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज सीएम गहलोत द्वारा पुराना बजट पेश कर राजस्थान विधानसभा का अपमान किया गया. सीएम अशोक गहलोत ने घोषणा की है कि राजस्थान में युवाओं के लिए सभी भर्ती परीक्षाओं में शुल्क नहीं लगेगा. पेपर लीक जैसी घटनाओं के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनेगी. सभी भर्ती परीक्षाओं में वन टाइम चार्ज लगेगा 200 करोड़ का प्रावधान. सरकारी कॉलेज कैंपस में जॉब फेयर लगेंगे 100 जॉब फेयर आयोजित होंगे.

विधानसभा चुनाव से पहले मौजूदा कार्यकाल में आखिरी बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सौगातों का पिटारा खोल दिया वित्त विभाग भी संभालने वाले गहलोत ने महंगाई से राहत दिलाने वाले कई ऐलान किए 500 रुपए में गैस सिलेंडर, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली के साथ ही उन्होंने मुफ्त दाल, नमक, चीनी, तेल और मसाला देने वाली योजना का भी ऐलान किया मुख्यमंत्री ने अगले वित्त वर्ष में निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना शुरू करने का ऐलान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले 1 करोड़ परिवारों को इसका लाभ मिलेगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत सभी परिवारों को हर महीने निशुल्क 1-1 किलो दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर खाद्य तेल और मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे इस योजना पर राज्य सरकार 3000 करोड़ रुपये खर्च करेगी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने यूपी और केरल वाला फॉर्मूला लागू किया है दोनों ही राज्यों में इस तरह की योजना बेहद लोकप्रिय हुई थी और सरकार की सत्ता में वापसी के पीछे अहम वजह बताया गया था 

कोरोना महामारी के दौरान यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने मुफ्त राशन के साथ तेल, नमक, चीनी आदि मुफ्त वितरण किया था वहीं, केरल में वामदल की सरकार ने निशुल्क फूड किट उपलब्ध कराए थे दोनों ही राज्यों में हर बार सरकार बदल जाने की परंपरा टूटी तो इसके पीछे राशन वाली योजना को अहम बताया गया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में और भी कई बड़े ऐलान किए हैं सामाजिक सुरक्षा पेंशन में इजाफा किया गया है रोडवेज की बसों में महिलाएं 50 फीसदी छूट पर यात्रा कर सकेंगी कोरोना में अनाथ हुए बच्चों को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया गया है दुर्घटना बीमा राशि को 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा की गई है चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीमा राशि को बढ़ाकर 25 लाख रुपए करने का ऐलान किया गया है