CG ब्रेकिंग: चाकूबाजों के खिलाफ ऑपरेशन: ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों के खिलाफ़ कसा शिकंजा… सिटी SP दफ्तर के 4 टेबल भर गए चाकुओं से... 69 नाबालिगों ने सिर्फ इसके लिए मंगवा रखे थे खतरनाक हथियार... 340 चाकू जब्त....

CG ब्रेकिंग: चाकूबाजों के खिलाफ ऑपरेशन: ऑनलाइन चाकू मंगाने वालों के खिलाफ़ कसा शिकंजा… सिटी SP दफ्तर के 4 टेबल भर गए चाकुओं से... 69 नाबालिगों ने सिर्फ इसके लिए मंगवा रखे थे खतरनाक हथियार... 340 चाकू जब्त....

रायपुर। ऑनलाइन आर्डर कर धारदार व बटनदार चाकू मंगाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस की विशेष तस्दीकी अभियान जारी है। शाॅपिंग साईट्स से ऑनलाइन धारदार हथियार मंगाने वालों के विरूद्ध रायपुर पुलिस द्वारा विशेष तस्दीकी अभियान चलाया जा रहा है। रायपुर जिले में 340 लोगो द्वारा वर्ष - 2018-19 में ऑनलाइन आर्डर कर धारदार एवं बटनदार चाकू मंगाये गये है। फ्लिपकार्ट ऑनलाइन शाॅपिंग साईट्स से धारदार हथियार मंगाये गये है। 69 नाबालिक बच्चों द्वारा भी ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगाये गये है चाकू ऐसे बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाईश दी जा रहीं है। रायपुर पुलिस द्वारा इस तस्दीकी अभियान के तहत् अलग - अलग थानों द्वारा 133 नग धारदार एवं बटनदार चाकू जमा कराये गये है।

 

 

अब तक की तस्दीकी अभियान में अलग - अलग थानों द्वारा कुल 133 नग चाकू जमा कराये गये है, जिनमें 69 नाबालिक बच्चों द्वारा भी चाकू मंगाये गये है उनसे चाकू जमा कराकर ऐसे बच्चों के परिजनों को थाना बुलाकर समझाईश दी जा रहीं है। पुलिस के तस्दीकी अभियान से डर कर कुछ लोगों तथा परिजनों द्वारा चाकू को तोड़ दिया गया तथा कुछ लोगों द्वारा चाकू को तालाब व अन्य स्थानों पर फेंक दिया गया, ऐसे लोगों से लिखित में जानकारी भी ली जा रहीं है। 

 

 

सूची में नामित लगभग 50 अन्य व्यक्तियों से संपर्क किया गया है जो लाॅक डाउन होने के कारण रायपुर से बाहर चले गये थे वह भी कुछ दिनों बाद रायपुर आकर चाकू जमा करेंगे। सूची में नामित कुछ लोगों के मोबाईल नंबर बंद बता रहे है उनके संबंध में भी तकनीकी विश्लेषण कर उनसे संपर्क करने के प्रयास किये जा रहे है। चाकू की तस्दीकी अभियान की परिजनों ने प्रशंसा की है एवं अपने बच्चों के साथ स्वयं थाना आकर चाकू जमा करा रहे है। अवैध रूप से धारदार व घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही आॅन लाईन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से धारदार व घातक चाकू मंगाने वालों पर रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नजर रखीं जा रहीं है।